124 देशों में किए गए सर्वे के मुताबिक लोगों की खुशी के स्तर के मामले इंडिया का स्थान दुनिया में 71 वां है. इंडिया में केवल 17 प्रतिशत लोगों ने स्वयं को सम्पन्न बताया है. अधिकांश इंडियंस (64 प्रतिशत) ने कहा है कि वह संघर्ष कर रहे हैं और 19 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह विक्टिम हैं. इस सूची में डेनमार्क पहले स्थान पर है.

गैलप द्वारा किए गए "ग्लोबल वेलबीइंग सर्वे" के मुताबिक डेनमार्क के लोग दुनिया में सबसे ज्यादा खुश हैं और यहां के 72 प्रतिशत लोगों ने स्वयं को सम्पन्न बताया है वहीं स्वीडन और कनाडा इस सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

पाकिस्तान को इस सूची में 40 वां स्थान मिला है और यहां के 32 प्रतिशत लोगों ने स्वयं को सम्पन्न बताया है.बाग्लादेश को 89वां स्थान मिला है यहां के 13 प्रतिशत लोगों ने स्वयं को सम्पन्न बताया है वहीं चीन का स्थान इस सूची में 92वां बताया गया है.

सर्वेक्षण के मुताबिक चीन में केवल 12 प्रतिशत लोग खुश हैं। 15 साल से ज्यादा उम्र के कुल 1,000 लोगों के इंटरव्यू  के जरिए किए गए इस सर्वेक्षण में केवल 21 प्रतिशत लोगों ने स्वयं को सम्पन्न बताया है. यूरोप और अमेरिका से बाहर के काफी कम लोगों ने स्वयं को खुश बताया है. 

मिस्त्र में केवल 12 प्रतिशत, केन्या में छह प्रतिशत और चाड के केवल एक प्रतिशत लोगों ने खुद को संपन्न बताया है.

National News inextlive from India News Desk