सत्य साईं बाबा पर्सनल असीसटेंट सत्यजीत और उनके पर्सनल डॉक्टर डॉ. अय्यर की जान को खतरा है. खुफिया रिपोर्टों से जानकारी मिली है कि कुछ लोग सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट के वारिस की दौड़ में सबसे आगे चल रहे सत्यजीत और साईं बाबा के पर्सनल डॉक्टर डॉ. अय्यर को जान से मारने की फिराक में हैं.

Nilyam
इस तरह के संकेत मिलने के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने दोनों को सलाह दी है कि वे कुछ दिनों के लिए पब्लिक प्लेसेस पर जाने और सभाओं में  हिस्सा लेने से बचें. रिपोर्ट से यह बात भी सामने आई है कि कुछ तत्व सत्य साईं बाबा के कुछ करीबियों को जान से मारने की फिराक में हैं.

sai

इसके बाद सरकार ने ट्रस्ट के सभी सदस्यों की सुरक्षा बढ़ा दी है. सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट के वारिस की दौड़ में सत्यजीत सबसे आगे चल रहें है. गौरतलब है कि ट्रस्ट के ज्यादातर मेंबर्स खुलेआम कह चुके हैं कि ट्रस्ट के वारिस के रूप में वे सत्यजीत को और सदस्यों के मुकाबले प्राथमिकता देंगे.

बहुत से श्रद्धालुओं का आरोप है कि डॉ. अय्यर ने सत्य साईं बाबा का कोई भी मेडिकल रिकॉर्ड बनाकर नहीं रखा और न ही उसे मेंटेन किया. इस वजह से श्रद्धालु उनसे खासे नाराज हैं. प्रशांति निलयम सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ ने तो जब बाबा हॉस्पिटल में थे, तभी डॉ. अय्यर को धमकाया भी था.

अब मुद्दे की बात

सत्य साई बाबा ने अपने पीछे जो चालीस हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति और विरासत छोड़ी है उसी को लेकर उन के करीबी लोगों के बीच खामोशी से खींचा तानी शुरू हो गई है. हालांकि आम राय यह है कि जाने माने व्यक्तियों से बना सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट इस समस्या का कोई समाधान निकाल लेगा. बुधवार को साईंबाबा के अंतिम संस्कार के बाद सम्भावना है कि सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट की बैठक होगी और उसमें इसी सवाल पर कोई फैसला होगा कि बाबा के बाद ट्रस्ट का काम कौन संभालेगा.

National News inextlive from India News Desk