ग्लैंड के प्रिंस विलियम और उनकी मंगेतर केट मिडलटन की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. 29 अप्रैल को होने वाली इस शाही शादी पर होने वाले खर्च से ब्रिटिश इकोनॉमी को 50 बिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है.

Royal
शाही परिवार  को सरकार की ओर से हर साल अपने खर्च के लिए करीब 13 मिलियन डॉलर मिलते हैं लेकिन शादी का खर्च इससे कहीं ज्यादा है. शादी के दिन पुलिस के इंतजाम और ओवरटाइम ड्यूटी पर ही 35 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च होंगे.

बारिश भी हो सकती है

शुक्रवार को होने वाली भव्य शाही शादी पर बारिश का साया मंडरा रहा है. ब्रिटेन के मौसम विभाग के अनुसार विलियम और केट की शादी के दिन बारिश होने की पूरी संभावना है.  अगर उस दिन बारिश हुई तो केट और विलियम को देखने के लिए सड़कों पर जमा लाखों लोग उनकी झलक पाने से वंचित रह जाएंगे. बारिश होने के कारण शाही जोड़ा वेस्टमिन्स्टर एबी से बकिंघम पैलेस तक बंद गाड़ी में जाएगा.
Royal family
अभी तक उनका कार्यक्रम खुली गाड़ी में पैलेस जाने का है. फिलहाल इंग्लैंड के ज्यादातर भागों में गर्मी पड़ रही है. अगर बारिश हुई तो विलियम और केट उस ‘ग्लास कोच’ में जाएंगे, जिसमें 1981 में डायना और प्रिंस चार्ल्स अपनी शादी के लिए चर्च आए थे.

International News inextlive from World News Desk