नेशनल एविएशन कंपनी के अनुसार, विलय के बाद एयर इंडिया का हिस्सा बन चुके इंडियन एयरलाइंस के को-पायलटों को 2,25,000 से लेकर 3,25,000 रुपये प्रति माह तक का वेतन मिलता है, जबकि कमांडर का वेतन 4,00,000 से 5,00,000 रुपये प्रतिमाह होता है.

strike

ये पायलट एयर इंडिया के अपने समकक्षों के समान वेतन की मांग कर रहे हैं, जो उनसे 1,50,000 से 2,00,000 रुपये अधिक वेतन पाते हैं. उन्हें अतिरिक्त सुविधाओं के रूप में यह रकम मिलती है, जिसे फिलहाल इंटरनेशनल जर्नी के कारण बाहरी भत्ते के रूप में शामिल कर लिया गया है.

strike

ऐसे में यह कहना कि पायलट की सैलेरी कम होती है, लोगों को हजम नहीं हो रहा है. वैसे अब देखना है कि इनकी डिमांड पर मैनेजमेंट क्या कदम उठाता है, वैसे परेशानियों का सामना तो सबसे अधिक पैसेंजर्स को ही उठाना पड़ रहा है. स्ट्राइक की वजह से हर दिन एयर इंडिया के फ्लाइट कैंसिल किए जा रहे हैं.

National News inextlive from India News Desk