जिन दो लोगों को इस फैलोशिप के लिए चुना गया है वे हैं मोनिका हलान और सोनाली कोचर. येल वर्ल्ड फेलो, येल यूनीवर्सिटी की ओर से ग्लोबल लीडरशिप के विकास की दिशा में एक पहल है.

मोनिका हलान बिजनेस न्यूजपेपर मिंट मनी की एडिटर हैं. मिंट मनी की वाल स्ट्रीट जर्नल के साथ पाटर्नशिप है. मोनिका अपनी फिनांसियल स्पेशलाइजेशन के लिए जानी जाती हैं.

डॉक्टर और रिसर्चर सोनाली कोचर वनवर्ल्ड हेल्थ की डाइरेक्टर हैं. सोनाली डेवलपिंग कंट्री में एडस सहित अन्य कई बीमारियों के लिए सुरक्षित, सस्ती और सुलभ दवाएं तथा टीका बनाने के कार्य से जुड़ी हुयी हैं. वह पहले इंटरनेशनल एड्स वैक्सिन इनीशिएटिव की हेल्थ डाइरेक्टर रह चुकी हैं. वर्ष 2011 के लिए येल वर्ल्ड फेलो के लिए पूरी दुनिया से कुल 16 लोगों को चुना गया है.

फेलोशिप पाने वालों में जोहानसबर्ग स्टॉक एक्सचेंज के ऑफिसर, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के डाइरेक्टर, डब्ल्यूएचओ के चीन में चल रहे टीवी रोकथाम प्रोग्राम के डाइरेक्टर, अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय में नीतियां बनाने वाले  अधिकारी और ग्रीनपीस ब्राजील के डाइरेक्टर शामिल हैं.

National News inextlive from India News Desk