हम बता रहे हैं कि कहां विलियम और केट हनीमून मना सकते हैं. एक नाम ट्रांससिलवेनिया का आ रहा है. दरअसल रोमानिया के इस स्टेट में प्रिंस चार्ल्स का एक आलीशान महल है. संभव है कि  इसी महल में नया शाही जोड़ा हनीमून मनाएगा.


William

शुक्रवार को लंदन में प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई। वेस्टमिंस्टर एबी में एंग्लिकन चर्च के शीर्ष धर्मगुरू आर्चबिशप रोवन विलियम्स ने वर-वधू को शादी की शपथ दिलाई. ब्रिटिश सेना में ऑफिसर प्रिंस विलियम आइरिश गार्ड्स कर्नल की लाल पोशाक में जबकि केट आइवरी पोशाक में शादी समारोह में शामिल हुए.

William

महारानी एलिजाबेथ ने विलियम को ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज की उपाधि दी है, जबकि केट अब डचेस ऑफ कैम्ब्रिज के नाम से जानी जाएंगी. शाही शादी पर कुल खर्च 4500 करोड़ रुपये आने का अनुमान है और इस शादी के लिए कुल 2600 करोड़ रुपये का बीमा भी कराया गया था.

william

केट के गाउन से लेकर महारानी के कुत्तों तक का बीमा हुआ. केट जिस गाउन को पहन शादी की,उसका बीमा 450 करोड़ रुपये में हुआ था, जबकि महारानी के कुत्तों का बीमा 3 लाख रुपये का है. दरअसल  किसी वजह से अगर शादी टल गई होती या इसमें खलल पड़ा होता तो इसकी भरपाई के लिए 900 करोड़ रुपये का बीमा कराया था. केट के गहनों का भी 150 रुपये का बीमा है और नए जोड़े के हनीमून के लिए 90 करोड़ का बीमा है.

International News inextlive from World News Desk