धौनी ने एड वर्ल्ड में किंग खान और मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया है. सुनने में आया है कि वे अब कंपनियों से एड करने के लिए मोटी रकम लेने के साथ ही मुनाफे में भी हिस्सेदारी मांगने लगे हैं.

हर जगह माही ही माही

Dhoni
आंकड़ों के अनुसार धौनी एक एड के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये लेते हैं. वर्ल्ड कप जीतने के बाद तो उनका भाव और भी बढ़ गया है. माना जा रहा है कि कैप्टन कूल अलग-अलग कंपनियों से एंड्रॉसमेंट्स फी के रुप में 450 करोड़ रुपये वसूल चुके हैं.

Dhoni style
जनवरी-जून, 2010 के दौरान धौनी ने टीवी पर 24 कंपनियों के लिए विज्ञापन किए, जबकि शाहरूख खान को 16 कंपनियों और सचिन तेंदुलकर को 15 कंपनियों के प्रॉडक्ट और सर्विसेस के लिए एड किये थे. एक सर्वे के अनुसार टीवी पर सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट के मामले धौनी ने करीना कपूर, सोनम कपूर, काजोल और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी अभिनेत्रियों को भी पछाड़ दिया है.

why Dhoni?

Dhoni look
आखिर क्या वजह है कि धौनी विज्ञापन देने वाली कंपनियों के लाडले हैं? दरअसल धौनी का लुक और उनकी सक्सेस को हर कंपनी भुनाना चाहती है. एड गुरु एलेक पद्मसी का कहना है कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद तो एड मार्केट में उनकी मांग और बढ़ गई है. पेप्सी ने तो उन्हें और ऊंचाई दी है.

कहा जा रहा है कि वे किंग खान शाहरुख की तरह इस कंपनी को एड के नए गुर भी सीखा रहे हैं. पेप्सी के नए एड में अब वे एक नए लुक में नजर आ रहे हैं, जिसमें वे फ्रैंच बियर्ड में दिखते हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk