साइना नेहवाल मलेशिया में हुई ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन प्रतियोगिता के फ़ाइनल में हार गई हैं. फ़ाइनल में उन्हें चीन की वांग शिन ने 13-21, 21-8 और 21-14 से हरा दिया.

वर्ष 2006 के फ़िलीपिंस ओपन के बाद साइना किसी भी इंटरनेशनल कंपीटिशन के फ़ाइनल में नहीं हारी थी. इस मुक़ाबले में वांग शिन की शुरुआत तो अच्छी नहीं थी, लेकिन बाद में वो संभली और ऐसे संभली कि फिर साइना को मौक़ा ही नहीं मिला.

Saina

दूसरी ओर फ़ाइनल में साइना की शुरुआत शानदार रही. उन्होंने पहला गेम आसानी से जीत लिया. स्कोर था 21-13. लेकिन दूसरे गेम में लगा जैसे साइना की लय-ताल बिगड़ गई हो.

दूसरे गेम में साइना ने कई ग़लतियाँ की, जिसका नुक़सान उन्हें भुगतना पड़ा. 8-21 से गेम गँवाने के बाद तीसरे और निर्णायक गेम में साइना ने हरसंभव कोशिश की कि वे मैच में वापसी कर सकें. 14-14 के स्कोर तक मुक़ाबला काँटे का चल रहा था लेकिन वांग ने इस स्कोर पर कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले, जिनका साइना के पास कोई जवाब नहीं था.

लगातार सात प्वाइंट जीतकर वांग ने लगातार सात प्वाइंट जीतकर वांग ने 21-14 से गेम जीता, मैच जीता और फिर ख़िताब भी उनके खाते में आ गया.