जोकोविच को यूएस ओपन विजेता के तौर पर 18 लाख डॉलर और यूएस ओपन सीरीज की रैंकिंग के लिए पांच लाख डॉलर बोनस राशि मिली. इस तरह इस वर्ष उनकी कुल एटीपी पुरस्कार राशि 1 करोड़ 06 लाख डॉलर हो गई जो नडाल की पिछले साल की एटीपी पुरस्कार राशि 1 करोड़ 02 लाख डॉलर के मुकाबले कहीं ज्यादा है.

विश्व नंबर एक जोकोविच ने 12 टूर्नामेंट खेलकर सर्वाधिक एटीपी पुरस्कार राशि पाने का यह रिकॉर्ड स्थापित किया है जबकि नडाल को गत वर्ष यह रिकॉर्ड बनाने के लिए 17 टूर्नामेंट खेलने पड़े थे. एक वर्ष में एक करोड डॉलर से ज्यादा पुरस्कार राशि जीतने वालों में इन दोनों के अलावा केवल विश्व नंबर तीन स्विट्जलैंड के रोजर फेडरर शामिल हैं. कुल 16 ग्रैंड स्लेम खिताबों के मालिक फेडरर ने वर्ष 2007 में 16 टूर्नामेंट खेलकर एक करोड़ एक लाख डॉलर की इनामी राशि हासिल की थी.

सर्बियाई खिलाड़ी ने इस वर्ष केवल ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों से ही 52 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि अर्जित की है. उन्होंने इस वर्ष अब तक 10 खिताब जीते हैं जिनमें रिकॉर्ड पांच एटीपी मास्टर्स भी शामिल हैं. उनके कैरियर में अर्जित कुल पुरस्कार राशि अब तीन करोड 89 लाख डॉलर हो गई है.

inextlive from News Desk