स्केच जारी होते ही पुलिस को आए दर्जनों फोन

पिन्टू और रवि नाम के लड़के से मिलता है स्केच

कॉलेज स्टूडेंट सोनी से छेड़खानी मामले में पुलिस ने शनिवार को स्केच जारी किया था। इसके जारी होने के बाद संडे को पुलिस के पास कई फोन आए। लोगों ने फोन कर बताया कि इस हुलिया और नैन-नक्शे के लड़के वहां मौजूद थे। एक की पहचान लोगों ने रवि नाम से की, जबकि दूसरे की पहचान पिन्टू सिंह के रूप में की गयी है। सिटी एसपी सेन्ट्रल शिवदीप लांडे के लैंड लाइन और मोबाइल फोन पर कॉल आई। इसके बाद इन लड़कों के पीछे पुलिस लग गयी।

पुलिस लग गई है पीछे

इन लोगों के बारे में जानकारी होने के बाद से ही पुलिस इनके पीछे लग गयी। वैसे पुलिस ने जिस जमादार के बेटे की बाइक जब्त की थी, उसके ओनर का नाम भी रवि ही है। बीएमपी के जमादार के एक बेटे रवि किशन को बुलाकर पुलिस पूछताछ कर चुकी है। दूसरे बेटे रविप्रकाश को बुलाने को कहा है, जो दिल्ली में है। पहचान होने के बाद ही कार्रवाई होगी। छेड़खानी करने वाले दूसरे स्केच वाले लड़के का नाम पिन्टू सिंह है, जो दीघा का रहने वाला है। घटना के दिन से ही वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। उसके पिता का शराब का बिजनेस है। सिटी एसपी सेन्ट्रल शिवदीप लांडे ने कहा कि इन इंफॉर्मेशन के बाद जल्द ही छेड़खानी करने वाले आरोपी दबोच लिए जायेंगे और हर हाल में उनपर कार्रवाई होगी। गुरुवार को इनकम टैक्स चौराहे के पास सोनी के साथ छेड़खानी हुई थी। विरोध करने पर उसके पिता प्रमोद सिन्हा को उन लफुओं ने तमाचा भी जड़ दिया था।