पापा ने सिखाया साइकिल चलाना

तीन साल की उम्र में ट्राई साइकिल चलाया था। साइकिलिंग की काफी शौकिन हूं। पापा से साइकिल सीखते सीखते न जाने कितनों को गिराया होगा इसके बारे में तो कुछ नहीं बता सकती, पर इतना जरुर कह सकती हूं कि साइकिल सीखना मेरा शौक रहा है।

गुड हेल्थ के लिए साइकिलिंग

खाली समय में एंटरटेंमेंट का बेस्ट ऑप्शन साइकिलिंग है। गुड हेल्थ के लिए भी साइकिलिंग को काफी बेस्ट माना जाता है। साइकिल चलाने से न केवल एनवायरमेंट और मनी की सेविंग होती है। बल्कि माइंड को शांत रखने के लिए भी साइकिल चलाना काफी अच्छा माना जाता है।

रोज करती हूं साइकिलिंग

मॉडल हूं इसलिए खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए रोज कम से कम तीस मिनट की साइकिलिंग तो करती ही हूं। साइकिल चलाने से फिगर मेनटेन रहती है। इसलिए साइकिल चलाना अपनी रोज की आदत में शामिल करना काफी जरुरी है।