ट्यूजडे दोपहर से ही शुरू हो गई थी भीड़
गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी योगी आदित्यनाथ ने बताया कि भगवान सूर्य का धनु राशि से मकर राशि में संक्रमण 14 जनवरी की शाम 6.42 बजे हो रहा है, इसलिए उदयातिथि में 15 जनवरी को ब्रह्मï मुहूर्त से लेकर सायंकाल तक मकर संक्रांति का पुण्यकाल है। बता दें, 14 जनवरी की दोपहर से ही अलग-अलग राज्यों से मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालुओं की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखी।

श्रद्धालुओं के ठहरने की गई है व्यवस्था
योगी ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल के अलावा दिल्ली, छत्तीसगढ़, पं। बंगाल और मध्य प्रदेश से भी श्रद्धालुजन खिचड़ी चढ़ाने के लिए मंदिर में आए हैं। इनके लिए मंदिर में ठहरने की व्यवस्था की गई है। इनकी सिक्योरिटी के लिए एन.एस.एस कैडेटों व एमपी इंटर कॉलेज के एन.सी.सी कैडेटों को भी तैनात किया गया है।

आसमान में एश्वर्या और कैटरिना में होगी टक्कर
एक तरफ जहां गोरखपुराइट्स बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। वहीं सिटी के यूथ अपने-अपने घर की छतों से एश्वर्या और कैटरिना कैफ के ठुमके देखेंगे। चौकिए नहीं जनाब, यह ठुमके कोई लीडर या फिर ऑर्गेनाइजर की तरफ से ऑर्गेनाइज नहीं होंगे, बल्कि सिटी के पतंगबाज लगवाएंगे। इसके लिए सिटी के पतंगबाजों ने पूरी तैयारियां भी कर ली है। सलाउद्दीन बताते हैं कि वैसे तो कई सेलिब्रेटीज और लीडर्स के पोस्टर्स वाली पतंगे आती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ खास सेलिब्रेटीज को ही चुना है। जिससे आज वह पेंच लड़ाएंगे।


खिचड़ी चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इसके लिए जगह-जगह एन.एस.एस और एन.सी.सी कैडेटों को तैनात किया गया है।
योगी आदित्यनाथ, गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी