कानपुर। एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर 20 नवंबर, 1969 को जन्मी थीं। उनकी मां गंगू बाई जानी-मानी मराठी एक्ट्रेस थीं और उनकी दादी मीनाक्षी शिरोड़कर भी पुराने दौर की फेमस मराठी अभिनेत्री रही हैं। इनकी एक छोटी बहन नम्रता शिरोड़कर भी एक्ट्रेस रहीं जिन्होंने साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू के साथ सात फेरे लेकर अपना घर बसा लिया।

शिल्पा शिरोड़कर बर्थडे: इस वजह से 2000 के बाद नहीं नजर आईं फिल्मों में,अब करती हैं ये काम

इस फिल्म से किया था डेब्यू

शिल्पा शिरोड़कर ने बाॅलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1989 से फिल्म 'भ्रष्टाचार' से की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने अभिनय किया था। वहीं रेखा लीड रोल में नजर आई थीं। मालूम हो कि इस फिल्म में शिल्पा अंधी लड़की के किरदार में दिखी थीं।

शिल्पा शिरोड़कर बर्थडे: इस वजह से 2000 के बाद नहीं नजर आईं फिल्मों में,अब करती हैं ये काम

इस फिल्म से मिली पहचान

भले ही शिल्पा ने मिथुन के साथ स्क्रीन शेयर कर डेब्यू किया हो पर उन्हें फिल्म जगत में पहचान मूवी 'किशन कन्हैया' से मिली थी। 1990 में रिलीज हुई अनिल कपूर स्टारर फिल्म में शिल्पा लीडिंग रोल में दिखी थीं। फिल्म में उनका डबल रोल था। मालूम हो कि 90 की दशक की मसाला फिल्मों में शिल्पा ने बेहतरीन एक्टिंग कर अपनी पहचान बनाई है। वहीं अमिताभ बच्चन की फिल्म 'खुदा गवाह' में भी वो नजर आ चुकी हैं।

शिल्पा शिरोड़कर बर्थडे: इस वजह से 2000 के बाद नहीं नजर आईं फिल्मों में,अब करती हैं ये काम

मिथुन के साथ 9 फिल्मों में दिखीं

शिल्पा ने वैसे तो कई बडे़ बाॅलीवुड स्टार्स के साथ अभिनय किया है पर सिर्फ मिथुन के साथ ही उन्होंने नौ फिल्में कर डाली हैं। शिल्पा को जिन फिल्मों ने करियर की ऊंचाइयों तक पहुंचाया वो 'गोपी-किशन', 'आंखे', 'किशन कन्हैया', 'हम' और 'खुदा गवाह' हैं।

शिल्पा शिरोड़कर बर्थडे: इस वजह से 2000 के बाद नहीं नजर आईं फिल्मों में,अब करती हैं ये काम

साल 2000 के बाद इस वजह से छोडी़ एक्टिंग

शिल्पा शिरोड़कर ने हाॅलैंड बेस्ड एक बिजनेसमैन से साल 2000 में शादी कर ली। इसके बाद वो काफी समय तक फिल्मों से दूर रहीं और कभी-कभार ही नजर आती थीं। शिल्पा ने 2000 में फिल्म 'गज गामिनी' के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली थी।

शिल्पा शिरोड़कर बर्थडे: इस वजह से 2000 के बाद नहीं नजर आईं फिल्मों में,अब करती हैं ये काम

अब करती हैं ये काम

शिल्पा शिरोड़कर ने काफी समय बाद अब एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है। करीब 13 साल बाद उन्होंने 2013 एक टीवी शो से फिर एक्टिंग की वापसी की। इसके बाद वो लगातार दो बडे़ टीवी सीरीयल्स में नजर आने लगीं। वहीं उनकी बहन नम्रता भी अब फिल्मों से दूर ही रहती हैं पर वो अपवे आइटम साॅन्ग 'तुन तुन तुनक तुन तुन तुनक' के लिए खास पहचानी जाती हैं।

शिल्पा शिरोड़कर बर्थडे: इस वजह से 2000 के बाद नहीं नजर आईं फिल्मों में,अब करती हैं ये काम

जीनत अमान बर्थडे: जब अभिषेक बच्चन पूछ बैठे 'क्या मैं आपके साथ सो सकता हूं', जीनत का जवाब सुन उड़ जाएंगे होश

सुष्मिता सेन बर्थडे: बॉलीवुड की इन सिंगल मदर्स से अलग है इनकी कहानी, टीनएज में ही बन गई थीं बिन ब्याही मां

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk