-सोशल अवेयरनेस प्रोग्राम आर्ट कॉम्पि्टीशन में एमकेपी की सुमन रावत रही पहले नंबर पर

-हफ्तेभर चले सरस मेले में स्वयं सहायता समूहों के खूब बिके उत्पाद

देहरादून, हफ्तेभर से राजधानी के परेड ग्राउंड में चल रहे सरस मेले में 1.28 करोड़ का कारोबार हुआ। जिसमें राज्य के दूर-दराज के पहाड़ी क्षेत्र व दूसरे राज्यों के स्वयं सहायता समूहों के तैयार ऑर्गेनिक उत्पाद खूब छाए रहे। संडे को उद्योग विभाग की प्रमुख सचिव मनीषा पंवार ने मेले के समापन अवसर पर समूहों से जुड़ी महिलाओं को सम्मानित किया। वहीं सोशल अवेयरनेस आर्ट कॉम्पि्टीशन में अव्व्ल रही एमकेपी की सुमन रावत को भी सम्मानित किया गया।

कई प्रदेशों के समूहों को सम्मानित किया गया

सरस मेले के आखिरी दिन निकाय चुनावों के लिए मतदान के बावजूद काफी संख्या में विजिटर्स पहुंचे। समापन मौके पर प्रमुख सचिव मनीषा पंवार ने आयोजन को सफल बताते हुए महिला स्वयं सहायता समूहों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने लीला देवी, गौरा स्वयं सहायता समूह जोशीमठ, लक्ष्मी सरकार उजाला स्वयं सहायता समूह सितारगंज, अनीता रावत धन्य स्वयं सहायता समूह, डोईवाला को उत्कृष्ट कायरें के लिए सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कंचन नेगी तरियाल ने किया।

केरल व महाराष्ट्र को भी सम्मान

दूसरे राज्यों से पहुंचे स्वयं सहायता समूह से श्रीदेवी सरस्मती स्वयं सहायता समूह केरल, लीलाबाई जय श्री कृष्ण स्वयं सहायता समूह महाराष्ट्र को सम्मानित किया गया। इसके अलावा लता नौटियाल लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह नौगांव उत्तरकाशी, श्यामा देवी महिला जागृति स्वयं सहायता समूह विकासनगर, शीला देवी दुर्गा ग्राम संगठन कोटाबाग नैनीताल, सावित्री ममगाईं जय नागराज स्वयं सहायता समूह पौड़ी, बीना उन्नति सहकारिता स्वयं सहायता समूह ऊ खीमट की टीम को भी सम्मानित किया गया ।

-----------

सैप में सुमन को फ‌र्स्ट प्राइज

सोशल अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत संचालित आर्ट कॉम्पि्टीशन में एमकेपी पीजी कॉलेज की शिवानी तोमर, एशियन स्कूल की परि वर्मा, गुलाफ्शां ने तीसरा स्थान हासिल किया। शबनम और पुष्पा ने दूसरा और एमकेपी की सुमन रावत ने प्रथम स्थान मिला। वहीं दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत सुबोध भट्ट, सिद्धार्थ राही व विनोद तिवारी को भी उत्कृष्ट कायरें के लिए सम्मानित किया गया।