- असलहे के बल पर दवा व्यापारी से डेढ़ लाख रुपए की लूट

- 24 घंटे बाद भी बदमाशों की परछाई नहीं छू सकी पुलिस

GORAKHPUR:

एक ओर जहां सीएम योगी आदित्यनाथ व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर लगातार पुलिस-प्रशासन को निर्देश दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बेखौफ बदमाश व्यापारियों को आए दिन निशाना बना रहे हैं। शनिवार की रात जिस समय शहर का प्रशासनिक अमला सीएम के आगमन की तैयारियों में लगा था, उसी समय बदमाश एक बार फिर दवा व्यापारी को असलहा सटाकर डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद व्यापारी ने लूट की सूचना परिवारीजन और पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों का हुलिया जानकर उनकी तलाश शुरू तो कर दी, लेकिन घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

बदमाशों ने ओवरटेक कर रोकवा ली बाइक

बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास रहने वाले जगदीश अग्रवाल की बेतियाहाता और भलोटिया मार्केट में गोपाल मेडिकल स्टोर नाम से दुकान है। शनिवार की देर रात वह दुकान बंद कर बाइक से घर जाने के लिए निकले। वह अभी मंगला देवी मंदिर के पास पहुंचे थे कि बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोकवा ली। बाइक रोकते ही पीछे बैठा बदमाश उतर कर उनके पास पहुंच गया और तमंचा सटाकर उनके कंधे में लटका झोला लेकर फरार हो गए। अचानक हुए हादसे के बाद वह बदहवास हो गए। वह मौके से ही लूट की सूचना परिवारीजन और पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर पूछताछ के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। जगदीश अग्रवाल ने बताया कि बैग में करीब डेढ़ लाख रुपये रखे हुए थे। वहीं लूट की सूचना पर दवा व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। भलोटिया मार्केट दवा व्यापार संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र दूबे समेत अन्य व्यापारियों ने जल्द लूट की घटना का खुलासा करने की मांग किया है।