444 बैंक शाखाओं में लटके रहे ताले

17 सरकारी बैंक हैं मेरठ जिले में

12,500 सदस्य हैं सरकारी बैंकों की 9 यूनियन में

500 सदस्यों ने बुधवार को किया विरोध प्रदर्शन

Meerut। वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर दो दिवसीय देशव्यापी बैंक हड़ताल बुधवार को शुरू हो गई है। दो दिन तक चलने वाली हड़ताल की वजह से लोगों को बैंकिंग सेवाओं से बाधित रहना पड़ा। पहले दिन ही मेरठ में करीब डेढ़ हजार करोड़ का लेनदेन प्रभावित हो गया। देर शाम तक कई एटीएम खाली हो गए। यूनियन के पदाधिकारी व ब्रांच मैनेजर आशुतोष ने बताया कि गुरुवार को सिंडिकेट बैंक कचहरी में प्रदर्शन किया जाएगा।

किया जोरदार प्रदर्शन

ईस्टर्न कचहरी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के पदाधिकारी आशुतोष के नेतृत्व में करीब पांच सौ सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कीर्ति दुग्गल, एसके शर्मा, प्रशांत शर्मा, ओमबीर सिंह, ललित कुमार, केके अग्रवाल, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

परेशान रहे ग्राहक

बैंककर्मियों की हड़ताल के कारण ग्राहकों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। बैंकों की हड़ताल का सबसे ज्यादा असर व्यापारियों पर पड़ा।

1 जून को खुलेंगे बैंक

दो दिन हड़ताल होने के बाद बैंक 1 जून को खुलेंगे। इसके बाद 3 जून को रविवार होने से फिर बैंक बंद रहेंगे। इससे चेक क्लियरेंस व्यवस्था ठप हो सकती है। यही नहीं शहर के कई एटीएम खाली हो गए।