पेरिस (एएफपी)। फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक बिल्डिंग में सोमवार की रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है और 36 अन्य लोग घायल हैं। कुछ लोगों की हालत बहुत गंभीर है। घायलों में फायर ब्रिगेड विभाग के तीन लोग भी शामिल हैं। फायर बिर्गेड के प्रवक्ता कैप्टन क्लेमेंट कॉग्नन ने घटनास्थल पर एएफपी को बताया कि घायलों और मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है क्योंकि बिल्डिंग के 7वीं और 8 वीं मंजिल पर बचाव अभियान जारी है। एक वकील ने मंगलवार को बताया कि बिल्डिंग में जानबूझ कर आग लगाने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला भी 16वें जिले के रुई एर्लांगर में स्थित उसी बिल्डिंग में रहती है, जहां आग लगी है।

पेरिस : बिल्डिंग में आग से आठ लोगों की मौत,आगजनी के आरोप में एक महिला गिरफ्तार

आग पूरी तरह से कंट्रोल में

हालांकि, गृह मंत्री क्रिस्टोफ कास्टानेर ने कहा कि आग अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। शहर के सरकारी अधिकारी इमैनुएल ग्रेगोइरे ने बताया कि आग आधी रात के बाद लगी और पीड़ित सभी उसी बिल्डिंग में रहने वाले हैं। पेरिस के वकील रेमी हेइट्ज ने बताया कि पुलिस ने जिस महिला को इस मामले के आरोप कस्टडी में रखा है, उसकी उम्र करीब 40 साल है और पहले उसका दिमाग का इलाज भी चल चुका है। बता दें कि पेरिस में कुछ ही समय पहले एक गैस ब्लास्ट होने का मामला सामने आया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी।

पेरिस : बिल्डिंग में आग से आठ लोगों की मौत,आगजनी के आरोप में एक महिला गिरफ्तार

अमेरिका में दो मंजिला ईमारत से टकराया विमान, पांच की मौत और दो घायल

International News inextlive from World News Desk