दक्षिण रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी एम भूपति ने बीबीसी को बताया कि धमाकों में घायल हुए नौ में से दो लोगों की हालत काफी गंभीर है.

उन्होंने बताया कि धमाकों के कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है. भूपति ने बताया कि धमाकों को अन्य ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है और वो सामान्य रूप से चल रही है.

कम तीव्रता वाले धमाके

अधिकारियों के मुताबिक़ धमाका बंगलूर से गुवाहाटी जा रही ट्रेन की बोगी एस-4 में सीट नंबर 70 के नीचे हुआ.

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक़  धमाके सुबह के वक़्त हुआ और इसमें नौ लोग के घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक़ यह धमाके कम तीव्रता वाले थे.

धमाकों के समय यह गाड़ी चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ार्म नंबर नौ पर खड़ी थी.

घटना के बाद वहाँ पुलिस पहुँच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई है.

घटना के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए एक हेल्पनंबर जारी किया गया है. हेल्पलाइन नंबर है, 044-25357398.

International News inextlive from World News Desk