RANCHI : आग से झुलसे हुए लोगों का सदर हॉस्पिटल में बेहतर व समूचित इलाज संभव होगा। यहां दस वार्ड का बर्न वार्ड बनकर तैयार है। इसे हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बाबत डिप्टी सुपरिटेंडेंट को चिट्ठी लिखी गई है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो इसी साल सदर का बर्न वार्ड शुरू हो जाएगा। इसके चालू होने के बाद रिम्स के बर्न वार्ड का बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा।

हैंडओवर पर निर्णय जल्द

सदर के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें चिट्ठी मिली है। एक- दो दिन में यूनिट की व्यवस्था देखने के बाद हैंड ओवर पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल वार्ड चालू कर दिया जाएगा। इसके बाद विभाग अगर स्पेशलिस्ट डॉक्टर देगा तो उसकी सुविधा भी मरीजों को मिलेगी।

वातानुकूलित है वार्ड

सदर का बर्न वार्ड पूरी तरह वातानुकूलित है। यहां स्पिल्ट एसी लगाए गए हैं। ऐसे में झुलसे हुए मरीजों को काफी हद जलन से राहत मिल सकेगी। इसके अलावा मरीजों के बेहतर इलाज के लिए तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। मालूम हो कि सदर में फिलहाल जो झुलसे हुए मरीज आते हैं, उन्हें रिम्स रेफर कर दिया जाता है।