1 . नीरजा
बता दें कि यह बायोपिक फिल्म फ्लाइट अटेंडेंट रहीं नीरजा भनोट की जिंदगी पर आधारित है। ये वही नीरजा भनोट हैं, जिन्होंने  अपनी जान की परवाह किए बिना कई यात्रियों को आतंकवादियों की गोलियों का शिकार होने से सुरक्षित बचा लिया था। दरअसल 23 साल की नीरजा ने कराची हवाई अड्डे पर 5 सितंबर, 1986 के पैन एम एयरलाइन्स के हाईजैक हुए विमान के यात्रियों को बचाने में अपना पूरा साहस दिखा दिया था। वहीं अब इस बायोपिक में नीरजा के किरदार को सजीव कर रही हैं सोनम कपूर।

2 . एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत स्टारर ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत महेंद्र सिंह धोनी के किरदार में नजर आएंगे। इसके साथ ही फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर ये भी है कि फिल्म में धोनी के लुक में नजर आने के लिए सुशांत को काफी मेहनत भी करनी पड़ी है।

2016 में रिलीज होंगी ये बॉलीवुड बायोपिक्‍स

3 . सरबजीत
सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित है ये खास बायोपिक। ये वही सरबजीत थे, जिन्हें पाकिस्तानी आतंकवादी समझकर पकड़ ले गए थे और उन्हें लाहौर की जेल में बंद कर दिया था। बाद में जेल के अंदर ही इनकी हत्या कर दी जाती है। फिल्म में सरबजीत के किरदार को रणदीप हुड्डा निभाने वाले हैं। वहीं सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर, जिन्होंने पाकिस्तानी सलाखों के पीछे से अपने भाई को छुड़वाने में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था, उनका किरदार एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन निभाती नजर आएंगी।

4 . दंगल
बॉलीवुड निर्देशक नीतीश तिवारी की फिल्म 'दंगल' रेस्लर और कोच महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित है। फिल्म में मुख्य भूमिका में आमिर खान नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में साक्षी तंवर, फातिमा शेख और राजकुमार राव भी नजर आएंगे। ये फिल्म भी इसी साल 2016 में रिलीज होगी।  

5. अजहर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मो. अजहरुद्दीन पर आधारित है ये फिल्म 'अजहर'। फिल्म को बालाजी मोशन के अंतर्गत बनाया जा रहा है। फिल्म में पूर्व कप्तान की भूमिका में इमरान हाशमी नजर आएंगे। फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं निर्देशक टोनी डिसूजा।

6 . रईस
शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'रईस' आधारित है एक गुजराती डॉन अब्दुल लतीफ शेख के जीवन पर। फिल्म में किंग खान को कुछ अलग हटकर करता हुआ देखने के लिए उनके फैन्स उनकी इस फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में कुछ देर के लिए एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकि भी नजर आएंगे।

2016 में रिलीज होंगी ये बॉलीवुड बायोपिक्‍स

7 . अलीगढ़
बॉलीवुड की बायोपिक 'अलीगढ़' डॉक्टर श्रीनिवास रामचंद्रा सिरास के जीवन पर आधारित है। ये वही प्रोफेसर हैं जिन्हें समलैंगिकता के आरोप में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था। फिल्म में प्रोफेसर की मुख्य भूमिका में एक्टर मनोज बाजपेयी नजर आएंगे।

8 . हसीना
डॉन दाऊद इब्राहम कि बहन हसीना। इन्हीं के जीवन पर आधारित है फिल्म 'हसीना'। बताया जाता है कि हसीना आपा के नाम से मशहूर डॉन की बहन बेहद कॉमप्लेक्स पर्सनालिटी हैं। फिल्म में हसीना का किरदार एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा निभाने वाली हैं। फिल्म को निर्देशित करने वाले हैं फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' के निर्देशक अपूर्वा लाखिया।

2016 में रिलीज होंगी ये बॉलीवुड बायोपिक्‍स

9 . डैडी
गैंगस्टर से राजनेता बनने वाले अरुण गवली के जीवन पर आधारित है ये फिल्म 'डैडी'। फिल्म में अरुण गवली का किरदार अर्जुन रामपाल निभा रहे हैं। गवली को फिलहाल हत्या के लिए दोषी ठहराया गया है और उनको जेल हो चुकी है। हाल ही में अर्जुन रामपाल ने ट्विट करके ये जानकारी दी कि फिल्म में अपनी भूमिका के लिए वह इन दिनों अपनी दाढ़ी बढ़ा रहे हैं, ताकि पूरी तरह से करेक्टर में आ सकें।

10 . एयरलिफ्ट
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस फिल्म में रंजीत कटियाल नाम के एक रसूखदार शख्स का किरदार निभाया है, जो है तो हिंदुस्तान का, लेकिन रहता कुवैत में हैं। फिल्म की कहानी 1990-91 में इराक-कुवैत के बीच हुए युद्ध के बाद वहां मौजूद भारतीयों को बाहर निकालने के मिशन पर आधारित है। इस मिशन को ही 'एयरलिफ्ट' का नाम दिया गया है। फिल्म को डायरेक्टर किया है राजा कृष्ण मेनन ने। वहीं फिल्म में अक्षय के अलावा, निमरत कौर, लीना और पूरव कोहली भी नजर आएंगे।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk