क्रिकेट मैदान पर फिर कभी नहीं दिखे ये 10 दिलचस्‍प पल
1. यह तस्वीर 2011 वर्ल्डकप की है जब भारत ने ऑयरलैंड के खिलाफ आसानी से मैच जीत लिया था। उस समय युवराज ने कुछ इस तरह कोहली के साथ मनाया था जीत का जश्न।

क्रिकेट मैदान पर फिर कभी नहीं दिखे ये 10 दिलचस्‍प पल
2. साल 2003 में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीवर एडम गिलक्रिस्ट ने वेस्टइंडीज पर जीत के बाद अपने बेटे के साथ मनाया था जश्न।

क्रिकेट मैदान पर फिर कभी नहीं दिखे ये 10 दिलचस्‍प पल
3. अब भला इन जनाब को देखिए। क्या आपको भी फिल्म 'दोस्ताना' याद आ गई। दरअसल यह खिलाड़ियों के बीच का प्यार है जो क्रिकेट मैदान पर एक-दूसरे के साथ पार्टनरशिप बनाए रखने में मदद करता है। हरभजन और सुरेश रैना की यह तस्वीर 2012 में खींची गई थी।

क्रिकेट मैदान पर फिर कभी नहीं दिखे ये 10 दिलचस्‍प पल
4. साल 2014 में लॉर्ड्स में हुए एक प्रदर्शनी मैच में युवराज सिंह आउट होने के बाद सचिन तेंदुलकर के पैर छूने लगे।

क्रिकेट मैदान पर फिर कभी नहीं दिखे ये 10 दिलचस्‍प पल
5. यह तस्वीर आईपीएल 5 सीजन की है। राहुल द्रविड़ ने कुछ ऐसा मजाक किया कि माइकल क्लॉक कुछ यूं हंस पड़े।

क्रिकेट मैदान पर फिर कभी नहीं दिखे ये 10 दिलचस्‍प पल
6. साल 2002 में इंग्लैंड में एक ट्राई सीरीज खेली गई थी। जिसमें कि फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर हुआ था। भारत ने यह मैच जीता तो कैप्टन गांगुली दादा कुछ इस तरह कैफ के ऊपर लद गए।

क्रिकेट मैदान पर फिर कभी नहीं दिखे ये 10 दिलचस्‍प पल
7. भारत के खिलाफ एक मैच में एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने जब धोनी को विकेट लिया तो उनकी खुशी देखने लायक थी। इस पर पीटरसन ने उन्हें जब बाहों में भर लिया तो इंग्लैंड के फैंस खुश हो गए।

क्रिकेट मैदान पर फिर कभी नहीं दिखे ये 10 दिलचस्‍प पल
8. कोहली और धोनी के बीच मनमुटाव की खबरें तो आपने काफी सुनी होंगी। लेकिन जरा इस तस्वीर को देखिए दोनों खुलकर मजे ले रहे हैं।

क्रिकेट मैदान पर फिर कभी नहीं दिखे ये 10 दिलचस्‍प पल
9. आप अपने चहेते क्रिकेटर के साथ वर्ल्डकप लेकर फोटो खिचा लें तो इससे बड़ी कोई बात नहीं। सचिन के सबसे बड़े फैन सुधीर 2011 वर्ल्डकप के बाद कुछ इस अंदाज में नजर आए।

क्रिकेट मैदान पर फिर कभी नहीं दिखे ये 10 दिलचस्‍प पल
10. एक है सिक्सर किंग तो दूसरा रेस कोर्ट का बादशाह। जी हां उसैन बोल्ट के साथ युवी की यह तस्वीर भी काफी लोकप्रिय हुई थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk