-किसी को कैमरा, तो किसी को एसी, किसी को कप प्लेट चिह्नत हुआ आवंटित

GORAKHPUR: गोरखपुर सदर सीट पर होने वाले लोकसभा उप चुनाव के लिए नामांकन कर चुके 17 प्रत्याशियों में से सात का नामांकन जिला प्रशासन ने खारिज करने के बाद शुक्रवार को 10 प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी। नाम वापसी के आखिरी दिन तक किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। नाम वापस न लेने से उप चुनाव के मैदान में अब अंतिम रूप से 10 प्रत्याशी बचे हैं। साथ ही शुक्रवार को ही सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दे दिया गया।

लोकसभा क्षेत्र के 2141 बूथों पर 19.49 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रत्याशियों को टार्च, कप प्लेट, एसी, कैमरा, सिलाई मशीन, गुब्बारा और चारपाई चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं।

प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिह्न

उपेद्र दत्त शुक्ला भाजपा कमल

डॉ। सुरहिता करीम कांग्रेस हाथ का पंजा

प्रवीण निषाद सपा साइकिल

अवधेश निषाद बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई

गिरीश नारायण पांडेय सर्वोदय भारतीय पार्टी कैमरा

नरेन्द्र कुमार महंथा निर्दलीय टार्च

मालती देवी निर्दलीय कप प्लेट

राधेश्याम सेहरा निर्दलीय सिलाई मशीन

विजय कुमार राय निर्दलीय एअर कंडीशन

प्रवीण निषाद निर्दलीय गुब्बारा

8816 नए मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 8816 मतदाता हाल ही में समाप्त हुए पुनरीक्षण अभियान के तहत जुड़े हैं। यह सभी मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम (प्रशासन) प्रभुनाथ ने बताया कि लगातार सभी से अपील की जा रही है कि लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।

2,355 ईवीएम, सभी के साथ वीवीपैट

उपचुनाव में पांच विधानसभा के सभी बूथों पर 2,141 ईवीएम का प्रयोग होगा। इन सभी के साथ वीवीपैट भी लगाई जाएगी। इसमें 10 फीसदी ईवीएम आरक्षित रखी गई हैं। ऐसे में 2,355 वीएम लगाइर्1 जाएंगी।

12,776 कर्मचारी लगाए गए

मतदान के लिए 12,776 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक बूथ पर पांच कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। इनमें एक कर्मचारी वीवीपैट के लिए लगाया जाएगा। जल्द इन कर्मचारियों की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

मतदान - 11 मार्च

मतगणना - 14 मार्च

विधानसभा वोटर बूथ

कैंपियरगंज । 367518 413

पिपराइच । 391596 413

शहर । 434150 480

ग्रामीण 398306 430

सहजनवा। 357574 405

कुल 1949144 2141