दस सबसे सस्‍ते 4g स्‍माटफोन
सैमसंग जे2 कीमत
आपको 7,850 रुपए में 4.7 इंच डिस्प्ले और एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉन के साथ 1जीबी रैम 8जीबी इंटरनल स्टोरेज जो कि 128जीबी तक एक्सपेंडेबल है। फोन में 5एमपी रीयर 2एमपी का सेल्फी कैमरा है। फोन में 2000 एमएच की लिइऑन बैटरी है।

दस सबसे सस्‍ते 4g स्‍माटफोन
वीडियोकॉन ग्राफिट 1 वी45ईडी
वीडियोकॉन ग्राफिट 1 वी 45 ईडी में 4.5 इंच डिस्प्ले के साथक्वाड कोर प्रोसेसर। बात रैम की हो तो 1जीबी रैम के साथ 8जीबी इंटरनल स्टोरेज। 5एमपी रीयर कैमरा और 3.2एमपी का सेल्फी कैमरा। फोन में 2,000 एमएच की बैटरी मात्र 5,999 रुपए में।

दस सबसे सस्‍ते 4g स्‍माटफोन
पेनासोनिक पी55
पेनासोनिक पी55 ने अपना ये फोन सिर्फ 5,699 रुपये में लॉन्च किया है। फोन में 5.3 इंच डिस्प्ले ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 1जीबी रैम 8जीबी स्टोरेज है। फोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में 13एमपी रीयर और कैमरा 5एमपी का सेल्फी कैमरा है। फोन में 2,500 एमएच की बैटरी है।

दस सबसे सस्‍ते 4g स्‍माटफोन
इनटेक्स एक्वा सिक्युर
भारतीस बाजार में इनटेक्स ने बहुत कम समय में अच्छी मार्केट तैयार कर ली है। 6,999 रुपये की रेंज में 4.5 इंच का एफडब्लूवीजीए डिस्प्ले 1गीगा हर्टज  क्वाड कोर मीडिया टेक प्रोसेसर। 1जीबी रैम 8जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 32जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज है। 5 एमपी रीयर कैमरे के साथ 2 एमपी फ्रंट कैमरा विद एलईडी फ्लैश है। फोन में 1900 एमएच की बैटरी है।

दस सबसे सस्‍ते 4g स्‍माटफोन
रेडमी 2 प्राइम
6,999 की रेंज में ये बहुत ही शानदार फोन है। 7 इंच एचडी डिस्प्ले 2 गीगाहर्टज क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 2जीबी रैम है। फोन एंड्रॉयड 4.4.4 किटकेट पर चलता है। फोन में 16जीबी इंटरनल स्टोरेज है। बात कैमरे की करें तो फोन में 8एमपी रीयर और 2एमपी का सेल्फी कैमरा है। फोन में 2200 एमएच की  बैटरी है।

दस सबसे सस्‍ते 4g स्‍माटफोन
इनटेक्स क्लाउंड स्ट्रिंग वी 2.0
इनटेक्स ने 6,499 रुपये में कमाल का फोन लॉन्च किया है। 5 इंच डिस्प्ले के साथ फोन में 1.3गीगाहर्टज क्वाड कोर कोरटेक्स ए7 प्रोसेसर है। फोन में  2जीबी रैम और16जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोन का रीयर कैमरा 8 एमपी और फ्रंट कैमरा 5 एमपी का है। फोन में 2,200एमएच की बैटरी है।

दस सबसे सस्‍ते 4g स्‍माटफोन
रिलायंस एलवाईएफ विंड 6
रिलायंस एलवाईएफ विंड 6 की कीमत मात्र 4,999 रुपये है। 5 इंच स्क्रीन के साथ फोन में 1.1गीगाहर्टज का क्वाड कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। फोन में 1जीबी रैम 8जीबी रोम है। जो 32जीबी तक एक्सपेंडेबल है। मल्टी पार्टी वॉयर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वाईफाई कॉलिंग के साथ फोन एंड्रायॅड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। फोन में 2,250 एमएच की बैटरी है।

दस सबसे सस्‍ते 4g स्‍माटफोन
कार्बन ओरा
कार्बन ओरा की कीमत मात्र 3,777 रुपये है। कार्बन ओरा में 5 इंच डिस्प्ले के साथ 1.2गीगा हर्टज क्वाड कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर है। फोन में 1जीबी रैम 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है जो 32जीबी तक एक्सपेंडेबल है। फोन में 5एमपी रीयर और 2एमपी फ्रंट कैमरा है। फोन में 2,000 एमएच की बैटरी है।

दस सबसे सस्‍ते 4g स्‍माटफोन
रिलायंस एलवाईएफ फ्लेम 3
2,999 रुपए में रिलायंस ने अपना रिलायंस एलवाईएफ फ्लेम 3 लॉन्च किया है। फोन में 4 इंच डिस्प्ले के साथ 1.5 गीगाहर्टज क्वाड कोर प्रोसेसर है। फोन  एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। फोन में 512 एमबी रैम और जीबीब इंटरनल स्टोरेज जो 32जीबी तक एक्सपेंडेबल है। फोन में 1700 एमएच की बैटरी है। फोन का कैमरा 5 एमपी और सेल्फी कैमरा 2 एमपी का है।

Technology News inextlive from Technology News Desk