(1) असहिष्णुता :-

हाल ही में एक समारोह में आमिर ने कहा कि, देश में पिछले कुछ महीनों से असहिष्णुता का माहौल बना हुआ है। उनकी पत्नी किरण काफी डरी हुई हैं और वह बच्चों को लेकर देश छोड़ना चाहती हैं। ऐसे में आमिर का यह बयान विवादों में घिर गया और उनकी काफी आलोचना हो रही है।

(2) फिल्म ब्लैक :-

साल 2005 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ब्लैक को लेकर आमिर खान ने काफी विवादास्पद बयान दिया था। आमिर का कहना था कि, वह जब फिल्म देखकर आए तो उन्हें अमिताभ बच्चन की भूमिका सिर के ऊपर से निकल गई। इस बयान के बाद आमिर और अमिताभ में थोड़ी अनबन भी हो गई थी।

(3) रंग दे बसंती :-

2006 में आमिर की फिल्म 'रंग दे बंसती' काफी चर्चित रही। यह फिल्म तो दर्शकों को बहुत पसंद आई लेकिन इस फिल्म में भी आमिर का विवादों से पीछा नहीं छूटा। फिल्म में घोड़ों के उपयोग को लेकर एनीमल वेलफेयर बोर्ड ने आमिर को नोटिस भेजा था।

(4) 3 Idiots :-

2009 की सुपरहिट फिल्म '3 Idiots' ने काफी चर्चा बटोरी थी। फिल्म तो दर्शकों को पसंद आई थी लेकिन आमिर इसमें भी विवाद में घिर गए। दरअसल लेखक चेतन भगत का कहना था कि यह फिल्म उनकी नॉवेल 'Five Point Someone' से ली गई है। और इसके लिए उन्हें कोई क्रेडिट भी नहीं दिया गया।

(5) पीके विवाद :-

आमिर खान की सबसे विवादित फिल्म 'पीके' 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में पहले आमिर के न्यूड पोस्टर तो बाद में फिल्म में हिंदू धर्म का मखौल उडा़ने के चलते आमिर सभी के निशानों पर आ गए।

(6) पीपली लाइव :-

साल 2010 में आमिर खान ने फिल्म 'पीपली लाइव' को प्रोड्यूस किया। यह फिल्म एक गांव की कहानी को दर्शाती है। इस फिल्म का एक गाना 'मंहगाई डायन खाय जात है' काफी पॉपुलर हुआ था। लेकिन इसके सिंगर्स के साथ आमिर का विवाद भी सामने आया था। आमिर ने इस गाने के गायकों को सिर्फ 1100 रुपये दिए थे, जोकि बहुत कम थे। बाद में विवाद बढ़ता देख उन्हें 6 लाख रुपये दिए गए।

(7) आमिर का कुत्ता :-

आमिर खान ने अपने कुत्ते का नाम 'शाहरुख' रखा था। जिसने नए विवाद को जन्म दे गया था। इसको लेकर काफी चर्चा हुई थी।

(8) नर्मदा बचाओ आंदोलन :-

मेधा पाटेकर के नेतृत्व में गुजरात में नर्मदा बचाओ आंदोलन काफी तेजी से फैला। भूख हड़ताल से लेकर प्रदर्शन तक इस आंदोलन का हिस्सा रहा। आमिर खान ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। ऐसे मे जब 2006 में आमिर की फिल्म 'फना' आई तो गुजरात में उसे बैन कर दिया गया था।

(9) भाई के साथ मारपीट :-

आमिर खान के भाई फैजल खान ने इस सुपरस्टार पर बेइज्जती और पैसों के लेन-देन को लेकर मारपीट का आरोप लगाया था।

(10) अन्ना आंदोलन :-

2011 में अन्ना आंदोलन में आमिर ने हिस्सा लिया था। यही नहीं आमिर अतुलनीय भारत के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं। वहीं टीवी शो सत्यमेव जयते को लेकर भी आमिर काफी चर्चा में आए थे। ऐसे में आमिर का असहिष्णुता पर इस तरह का बयान देना कई लोगों को नागवार गुजरा।

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk