पणजी, गोवा (एएनआई)। कांग्रेस पार्टी छोड़कर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले गोवा के दस विधायक आज यानी कि गुरुवार को गृह मंत्री और बीजेपी प्रमुख अमित शाह से मुलाकात करने के लिए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं। सावंत ने बुधवार को एएनआई को बताया, 'हम गोवा के 10 कांग्रेस विधायकों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलवाने के लिए दिल्ली ले जा रहे हैं, जो बीजेपी में शामिल हुए थे। गुरुवार को एक बैठक होगी। इसके बाद ही आगे कुछ कहा जायेगा।'

विपक्ष में रहकर जनता के लिए नहीं कर सकते थे काम

कांग्रेस छोड़कर भाजपा) में शामिल होने वाले गोवा के दस विधायकों के नाम चंद्रकांत कावलेकर, इसिदोर फर्नांडीस, फ्रांसिस सिल्वेरा, फिलीप नेरी रोड्रिग्स, जेनिफर, अटानासियो मोनसेरेट, एंटोनियो फर्नांडिस, नीलकंठ हलनकर, क्लाफैसियो डायस और विल्फ्रेड डी’सा हैं। गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने कहा, 'बीजेपी को आज स्पष्ट जनादेश मिला है। विधायकों की संख्या 27 तक है और इसके साथ हम लोगों के साथ अच्छी तरह से काम कर सकते हैं।' विधायक फिलीप नेरी रोड्रिग्स ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हम भाजपा में शामिल हो चुके हैं। हम अभी इस पार्टी का हिस्सा हैं। सभी कांग्रेस विधायकों की यही राय है कि भाजपा को लोगों का जनादेश मिला है...हम विपक्ष में रहकर जनता के लिए कुछ नहीं कर सकते थे। अब हम इस सरकार का लाभ लोगों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे।

कर्नाटक संकट : कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भाजपा सरकार और राज्यपाल पर उठाये सवाल

विकास का बनना चाहते हैं हिस्सा

वहीं गोवा के एक अन्य विधायक इसिदोर फर्नांडीस ने दिल्ली पहुंचने के बाद कहा, 'हम विकास का हिस्सा बनना चाहते हैं। भाजपा एक अच्छी पार्टी है। कांग्रेस एक बंटा हुआ घर है जहां हर कोई खुद को लेकर परेशान है।'

National News inextlive from India News Desk