पवन सिंह को शुरुआती लोकप्रियता 2008 में आए अपने एलबम के गाने 'लॉलीपॉप लागेलु' के बाद मिली. आइए आपको बताते हैं नीलम सुसाइड केस से जुड़ी दस अहम बातें.

फैक्ट 1: पुलिस को नीलम के सुसाइड के बारे में जानकारी रविवार रात 3 बजे पवन सिंह के घर से किए गए फोन के जरिए मिली.

फैक्ट 2: पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

'लॉलीपॉप लागेलु' सिंगर की पत्‍नी ने किया सुसाइड,जानिए केस से जुड़ी 10 अहम बातें

फैक्ट 3: घटना ऑर्चिड बिल्डिंग स्थित पवन के फ्लैट में हुई. उस दिन घर में पवन के बड़े भाई रानू, उनकी पत्नी व बेटा मौजूद था. 

फैक्ट 4: रानू की पत्नी नीलम की बड़ी बहन हैं जिन्होंने सबसे पहले नीलम को पंखे से लटकते हुए देखा.

'लॉलीपॉप लागेलु' सिंगर की पत्‍नी ने किया सुसाइड,जानिए केस से जुड़ी 10 अहम बातें

फैक्ट 5: सोर्सेज के मुताबिक पवन रात एक बजे ऑर्चिड बिल्डिंग स्थित अपने फ्लैट आए थे और फिर ओशिवाड़ा स्थित अपने एक अन्य फ्लैट पर चले गए थे. फैक्ट 6: यह संदेह है कि पवन और नीलम के बीच झगड़ा हुआ था.

'लॉलीपॉप लागेलु' सिंगर की पत्‍नी ने किया सुसाइड,जानिए केस से जुड़ी 10 अहम बातें

फैक्ट 7: यह कहा जा रहा है कि पवन का पहले एक बार तलाक हो चुका है.फैक्ट 8: पटना की रहने वाली नीलम सिर्फ चार दिन पहले अपनी ससुराल आरा से मुंबई लौटी थी.

'लॉलीपॉप लागेलु' सिंगर की पत्‍नी ने किया सुसाइड,जानिए केस से जुड़ी 10 अहम बातें

फैक्ट 9: पुलिस एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर रही है.

फैक्ट 10: इस मामले में पवन की आने वाली फिल्मों की अभिनेत्रियों से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है.कंटेंट साभार मिड डे

Interesting News inextlive from Interesting News Desk