1. इस जोड़ी ने साल का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। यह इनका लगातार तीसरा ग्रैंड स्लैम है। इस जोड़ी ने साल 2015 में विंबलडन और यूएस ओपन का खिताब जीता था और अब यह तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब भी अपने नाम कर लिया है।

2. महिला डबल्स के खिताबी मुकाबले में सानिया-हिंगिस की टॉप सीड जोड़ी ने चेक गणराज्य की आंद्रिया लावाकोवा और लूसी राडिका की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 1 घंटे 9 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-3 से हराया।

3. दुनिया की नंबर वन महिला डबल्स खिलाड़ी सानिया और हिंगिस ने मैच में कुल 87 प्वॉइंट जीते और 34 विनर्स लगाए।

4. साल 2015 में एक साथ 10 खिताब जीत चुकीं सानिया-हिंगिस ने इस साल भी लगातार दो खिताब जीतकर मेलबर्न में जगह बनाई थी और इसी लय को बरकरार रखते हुए आसानी से ग्रैंड स्लैम भी अपने नाम किया। इसके साथ यह जोड़ी लगातार 36 मैच जीतने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।

5. सानिया-हिंगिस की जोड़ी फाइनल में पहले सेट में पिछड़ रही थी। पहले सेट में विपक्षी टीम ने कड़ा संघर्ष किया और भारतीय-स्विस जोड़ी को 17 बेजा भूलें करने के लिए मजबूर कर दिया। लेकिन सानिया-हिंगिस ने नौ में से चार ब्रेक प्वॉइंट को भुनाते हुए पहला सेट 62 मिनट के संघर्ष के बाद जीता।

6. दूसरा सेट सानिया-हिंगिस के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं रहा। इसमें उन्होंने बेहतर खेल दिखाते हुए आठ में से चार मौकों को भुनाया और 6-3 से सेट और मैच अपने नाम कर लिया।

7. दुनिया की नंबर एक इस जोड़ी का यह एक साथ 12वां खिताब है और एक साथ तीसरा ग्रैंड स्लैम महिला डबल्स खिताब है। 35 वर्षीय हिंगिस के लिए यह 12वां डबल्स खिताब है। इससे पहले वह पांच बार साल 1997, 1998, 1999 और 2002 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत चुकी हैं। उन्होंने वर्ष 1998 और 2000 में दो बार फ्रेंच ओपन, साल 1996, 1998, 2015 में विंबलडन और साल 1998 और 2015 में यूएस ओपन खिताब जीता है।

8. सानिया मिर्जा को इस साल पद्म भूषण के लिए चुना गया है। इससे पहले पिछले साल उन्हें राजीव गांधी खेलरत्न अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

9. सानिया इससे पहले 2009 में महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीत चुकी हैं। इसके अलावा 2014 में वो मिक्स्ड डबल्स में ही रनर-अप रही थीं। उस समय उनके जोड़ीदार होरिया टेकाउ थे।

10. सानिया मिर्जा का यह मिक्स्ड डबल्स, महिला डबल्स और गर्ल्स डबल्स मिलाकर 7वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। सानिया महिला डबल्स में मार्टिना हिंगिस के साथ विंबलडन, यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के अलावा मिक्स्ड डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। 2003 में सानिया ने विंबलडन में गर्ल्स डबल्स का खिताब जीता था।

inextlive from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk