-बीओबी मेन रोड के ब्रांच मैनेजर ने लोअर बाजार थाने में दर्ज कराई नामजद प्राथमिकी

-टैगोर हिल स्थित भास्कर कॉम्प्लेक्स में फ्लैट खरीदने के लिए अमन आनंद ने 2006 में लिया था लोन

-12 साल में नहीं चुकाया लोन का एक भी किस्त

RANCHI(06 April): बैंक ऑफ बड़ौदा से फ्लैट खरीदने के नाम पर फर्जी एकरारनामा कर 10 लाख रुपए ठग लिये गए। आरोप अमन आनंद, बबिता देवी और फ्लैट विक्रेता विनय कुमार सिंह पर लगाया गया है। इस मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा मेन रोड शाखा के मुख्य प्रबंधक सुकेश ने लोअर बाजार थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

क्या है मामला

पुलिस को दिए आवेदन के अनुसार, अमन आनंद को टैगोर हिल स्थित भास्कर कांप्लेक्स में एक फ्लैट की खरीदारी करनी था। इसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में 10 लाख लोन के लिए कागजात जमा किए थे। फ्लैट विक्रेता विनय कुमार सिंह के साथ हुए एकरारनामे की फोटो कॉपी भी जमा की थी। आनंद ने अपनी पत्‍‌नी बबिता देवी को लोन लेने के लिए गारंटर बनाया था। लोन स्वीकृत होने के बाद आनंद को बैंक ने 25 अक्टूबर 2006 को चेक के जरिए 10 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। पैसों के भुगतान के बाद बैंक ने ओरिजनल डीड गिरवी के तौर पर जमा करने को कहा था, मगर अब तक कोई भी कागजात जमा नहीं किया गया। एक भी किस्त की राशि जमा नहीं होने पर बैंक ने आनंद और गारंटर को नोटिस भी भेजा। मगर, दोनों ने इसका कोई जवाब बैंक को नहीं दिया। इसके बाद परेशान होकर बैंक प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। लोअर बाजार इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।