-कोठी में आने वाले हर शख्स पर पुलिस ने रखी पैनी नजर

जागरण संवाददाता,

मेरठ। रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार की 36/4 सिविल लाइंस स्थित कोठी पर शनिवार को देर रात तक चली छापेमार कार्रवाई के बाद रविवार को भी पूरे दिन सुबह से लेकर देर रात तक पुलिस का पहरा रहा। पुलिस ने कोठी में आने जाने वाले हर शख्स पर पैनी नजर रखी। वहीं, कोठी के मुख्य गेट पर लगे दो सीसीटीवी कैमरे से छापेमार कार्रवाई के बाद हर आने जाने वाले पर कर्नल परिवार भी नजर रखे हुए था।

शनिवार को कर्नल की कोठी पर देर रात तक चली कार्रवाई के बाद रविवार को सुबह से ही पुलिस का पहरा भी बैठा दिया गया था। सिविल लाईस थाने की पुलिस को कोठी पर तैनात किया गया था। वह सुबह से लेकर देर रात तक हर आने जाने वाले पर नजर रखे हुए थी। हर किसी का नाम एवं पता लिखने के साथ मोबाइल में उसका फोटो लेने के बाद ही किसी को कोठी के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी। यही नहीं कोठी का अंदर वाला गेट किसके लिए खुलना है। यह अंदर बैठा कर्नल का परिवार तय कर रहा था। बेहद करीबी व खास रिश्तेदार और नौकरानी आदि के अलावा कोठी में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं थी। किसको अंदर आना है? इसका इशारा अंदर से ही मिल जाता था।