world cat day: मिलिए दुनिया की उन 10 बिल्‍लियों से जो इंटरनेट पर हैं फेमस
Maru
24 मई 2007 को जन्मा मरू दरअसल एक मेल स्कॉटिश कैट है। इसके यूट्यूब पर बेशुमार फैंन है। अब तक 200 मिलियन से भी कई ज्यादा बार इसका वीडियो यूट्यूब पर देखा जा चुका है। बॉक्स के अंदर बैठने से लेकर डस्टबिन के अंदर छुपने तक तमाम फनी काम मरू कर चुका है।
world cat day: मिलिए दुनिया की उन 10 बिल्‍लियों से जो इंटरनेट पर हैं फेमस
Grumpy Cat
ग्रमपी कैट का असली नाम टारडर सॉस है। ये एक मादा बिल्ली है जिसका जन्म 4 अप्रैल 2012 को हुआ था। 2013 में ये बिल्ली इंटरनेट की शान बन गर्द थी जब इसकी मालकिन टबाटा ने इसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर अपलोड कर दी थी। अपने गुस्से भरे दिखने वाले चेहरे के लिए ये बिल्ली खासा फेमस है। टबाटा ने बताया कि दरअसल टारडर को feline dwarfism नाम की बीमारी है जिसकी वजह से इसका चेहरा गुस्से वाला लगता है।
world cat day: मिलिए दुनिया की उन 10 बिल्‍लियों से जो इंटरनेट पर हैं फेमस
Snoopy the cat
ये बिल्ली पॉपुलर बिल्लियों में से एक। लेकिन ये चीन में सबसे ज्यादा फेमस है। इसकी बड़ी-बड़ी आंखे सबको मोहित कर लेती हैं।
world cat day: मिलिए दुनिया की उन 10 बिल्‍लियों से जो इंटरनेट पर हैं फेमस
Lil Bub
21 जून 2011 को जन्मी लिल बब एक अमेरीकन बिल्ली है और किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। ये बिल्ी कई जेनेटिक विलांगता के साथ पैदा हुइ है। इस जेनेटिक प्रॉबल्म के चलते ही इस बथ्लली की जीभ बाहर निकली हुई है। लेकिन ऐसे वो बेहद क्यूट लगती है और इंटरनेट पर फेमस है।
world cat day: मिलिए दुनिया की उन 10 बिल्‍लियों से जो इंटरनेट पर हैं फेमस
Colonel meow
colonel meow इंटरनेट की एक जानी मानी हस्ती है। इंस्टाग्राम पर इसके दो लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स है। आपको पता है इस बिल्ली के सबसे लंबे बाल है और इसके लिए इसका नाम गिनीज वर्ल्ड बुक में भी दर्ज है।
world cat day: मिलिए दुनिया की उन 10 बिल्‍लियों से जो इंटरनेट पर हैं फेमस
Cooper
कूपर की उम्र 6 साल है और ये सिएटल शहर में रहती है। हफ्ते में एक बार ये बिल्ली अपने गले में एक डिजिटल कैमरा पहनती है जो हर 2 मिनट में नई तस्वीर खींचता है।
world cat day: मिलिए दुनिया की उन 10 बिल्‍लियों से जो इंटरनेट पर हैं फेमस
Nala
कैलिर्फोनिया में रहने वाली ये बिल्ली अपने हाव भाव के लिए खासा फेमस है। शौकड होने का भाव इससे अच्छा शायद कोई भी ना कर सके। आप जानका हैरान रह जाएंगे कि नाला के नाम से टी-शर्ट, मोबाइल कवर और बो कॉलर बिकते हैं।
world cat day: मिलिए दुनिया की उन 10 बिल्‍लियों से जो इंटरनेट पर हैं फेमस
Scarface
कुछ बिलौटो से स्कारफेस की लड़ाई हो गई थी जिसकी वजह से इसके चेहरे पर कई घाव के निशान आज भी है। इसका नाम इसलिए ही स्कार फेस रखा गया है। यूके की कैट मैगजीन में ये बिल्ली फीचर हो चुकी है। यही नहीं स्कार फेस का अपना खुद का एक कैलेंडर है जिसको कैट वेलफेयर सोसायिटी ने बनाया था।
world cat day: मिलिए दुनिया की उन 10 बिल्‍लियों से जो इंटरनेट पर हैं फेमस
Hamilton the Hipster cat
इंस्टा पर हैमिलटन के कई फसॅलोवर्स हैं। अपनी असली मुंछो के लिए ये बिल्ली खासा फेमस है। अब बिल्ली के मूंछ। सुनने में थोड़ा अजीब लगतार है ना लेकिन हैमिलटन के है।
world cat day: मिलिए दुनिया की उन 10 बिल्‍लियों से जो इंटरनेट पर हैं फेमस
Street cat bob
स्ट्रीट म्यूजिशियन जेम्स बॉन्ड को बॉब 2007 में मिला था। ये काफी खुराफाती कैट है। जेम्स बताते है कि अगर इसकारे बाहर जाना है तो फिर ये कोई ना कोई रास्ता निकालकर बाहर निकल ही जाता है। हाई-फाई कैसा दिया जाता है वो आव इससे सीख सकते हो।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk