नंबर एक पर फवाद खान
फिल्म खूबसूरत से बॉलिवुड में एंट्री करने वाले 33 साल के पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने अपनी पहली ही फिल्म से दिखा दिया है कि वह एक्टिंग में बड़े-बड़ों को पानी पिलाने की क्षमता रखते हैं. इस फिल्म के साथ ही फवाद खान को जिंदगी चैनल के टीवी सोप 'जिंदगी गुलजार है' में भी काफी पॉपुलेरिटी मिली है.
Fawad khan
नंबर दो पर टाइगर श्रॉफ

वेटरन बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के मजाक बनाए गए लेकिन टाइगर श्रॉफ ने अपनी डांसिंग स्किल्स को अपने क्रिटिक्स को शांत कर दिया है. हीरोपंती में टाइगर श्रॉफ के डांस और एक्शन देखकर अब उन्हें इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स एक भावी एक्शन हीरो के रूप में देख रहे हैं.
10 बॉलीवुड स्‍टार्स जिनकी मूवीज का 2015 में रहेगा इंतजार
नंबर तीन पर अमाल मलिक

सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में अपने म्युजिक से चर्चा में आने वाले 24 वर्षीय अमाल मलिक म्युजिक डायरेक्टर डबू मलिक के बेटे और अनु मलिक के भतीजे हैं. इस समय अमाल रनबीर कपूर और अर्जुन रामपाल की फिल्म रॉय के म्यूजिक पर काम कर रहे हैं.

10 बॉलीवुड स्‍टार्स जिनकी मूवीज का 2015 में रहेगा इंतजार

नंबर चार पर सिद्धार्थ महादेवन

भाग मिल्खा भाग के गाने 'जिंदा' में अपनी आवाज देने वाले 21 साल के सिद्धार्थ महादेवन फेमस बॉलिवुड सिंगर शंकर महादेवन के बेटे हैं. इससे पहले सिद्धार्थ ने धूम 3 के गाने मलंग मलंग में अपनी आवाज दी है.

10 बॉलीवुड स्‍टार्स जिनकी मूवीज का 2015 में रहेगा इंतजार

नंवर पांच पर विकास बहल

अपनी पहली ही फिल्म क्वीन से बॉलिवुड में छाने वाले पूर्व एडमैन विकास बहल से साल 2014 में कुछ खास करने की उम्मीद की जा सकती है. गौरतलब है कि इससे पहले विकास चिल्लर पार्टी को भी को-डायरेक्ट कर चुके हैं.

10 बॉलीवुड स्‍टार्स जिनकी मूवीज का 2015 में रहेगा इंतजार

नंबर छह पर कनिका कपूर

रागिनी एमएमएस 2 में बेबी डॉल गाने को अपनी आवाज देकर फेमस हुईं सिंगर कनिका कपूर से बॉलीवुड को 2015 में काफी उम्मीदें हैं. फिलहाल वह रॉय में काम कर रही हैं.

10 बॉलीवुड स्‍टार्स जिनकी मूवीज का 2015 में रहेगा इंतजार

नंबर सात पर अमित मसुरकर

फिल्म सुलेमानी कीड़ा से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत करने वाले राइटर - डायरेक्टर अमित मसुरकर से आगामी वर्ष में काफी उम्मीदें हैं. इससे पहले वह मर्डर थ्री और चार दिन की चांदनी फिल्म का स्क्रीनप्ले लिख चुके हैं.

10 बॉलीवुड स्‍टार्स जिनकी मूवीज का 2015 में रहेगा इंतजार

नंबर आठ पर नितिन कक्कर

अपनी पहली फिल्म फिल्मिस्तान से नाम कमाने वाले 39 साल के डायरेक्टर नितिन कक्कर के लिए अगला साल खास रहेगा. उल्लेखनीय है कि इस फिल्म का बजट काफी कम था. लेकिन यूटीवी प्रॉडक्शंस के फिल्म को सपोर्ट करने के बाद फिल्म दर्शकों तक पहुंच सकी. इसके बाद दर्शकों ने फिल्म को काफी पसंद किया.
10 बॉलीवुड स्‍टार्स जिनकी मूवीज का 2015 में रहेगा इंतजार
नंबर नौं पर इमाम उल हक

फिल्म फिराक में अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ने वाले बॉलिवुड एक्टर ने नितिन कक्कर की फिल्म फिल्मिस्तान से एक बार फिर इंडस्ट्री में वापसी कर ली है. अब इस साल उनसे काफी उम्मीदें हैं.

10 बॉलीवुड स्‍टार्स जिनकी मूवीज का 2015 में रहेगा इंतजार
नंबर दस पर गिरीश कुलकर्णीं

अनुराग कश्यप की लेटेस्ट फिल्म 'अग्ली' से चर्चा में आने वाले एक्टर गिरीश कुलकर्णी ने अपनी पहली ही हिंदी फिल्म में अपनी एक्टिंग से बॉलिवुड को एक प्रॉमिसिंग एक्टर दिया है. अब उनसे उम्मीद है कि वह जल्द ही किसी नई फिल्म में नजर आएंगे.

10 बॉलीवुड स्‍टार्स जिनकी मूवीज का 2015 में रहेगा इंतजार

Hindi News from Entertainment News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk