अगर देख सके तो देख लें जॉनी वाकर की ये 10 फिल्‍में
शिकार (1968)
1968 में आई इस फिल्म में जॉनी ने तेजबहादुर (तेजू) नाम का किरदार निभाया था जो कि फिल्म में हिरो धमेंद्र का नौकर था। इस रोल को वाकर ने बहुत ही शानदार तरीके से निभाया था। इस फिल्म में इनका रोल इतना ज्यादा पसंद किया गया था कि इसके लिए उनको फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
अगर देख सके तो देख लें जॉनी वाकर की ये 10 फिल्‍में
छूमंतर (1956)
इस फिल्म में वाकर को हीरो बनने का मौका मिला था। फिल्म में उनके किरदार का नाम बज्जू था। बतौर हीरो उन्होंने काफी शानदार अभिनय किया था जिसके लिए उनको काफी सरहाना भी मिली थी।
अगर देख सके तो देख लें जॉनी वाकर की ये 10 फिल्‍में
माई-बाप 1957
1957 में आई इस फिल्म में जॉनी वाकर का एक बहुत ही अलग रूप देखने को मिला था। फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल किया था। उनके किरदार का नाम पार्कर था।
अगर देख सके तो देख लें जॉनी वाकर की ये 10 फिल्‍में
Mr & Mrs 55 (1955)
1955 में आई इस फिल्म में वाकर ने जॉनी नाम का किरदार निभाया था। इस किरदार के जरीए उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग दिखाई थी।
अगर देख सके तो देख लें जॉनी वाकर की ये 10 फिल्‍में
प्यासा (1957)
वो गाना तो आपको याद होगा 'सिर जो तेरा चकराए या दिल डूबा जाए'। फिल्म में वाकर के किरदार अब्दुल सत्तार ने ही इस गाने को गाया था। इस फिल्म में उनका खुशमिजाज रोल देखते ही बन रहा था।
अगर देख सके तो देख लें जॉनी वाकर की ये 10 फिल्‍में
मधुमती (1958)
इस फिल्म में चरनदास नाम का रोल बहुत ही बेहतरीन ढ़ंग से निभाने के लिए जॉनी वाकर को फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। यह अवॉर्ड उनको बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए मिला था। फिल्म में अपने किरदार के जरीए उन्होंने लोगों को खूब हंसाया था।
अगर देख सके तो देख लें जॉनी वाकर की ये 10 फिल्‍में
सीआईडी (1956)
इस फिल्म में वाकर ने एक जेबकतरे का रोल निभाया था। यह फिल्म उनकी शानदार फिल्मों में से एक है।
अगर देख सके तो देख लें जॉनी वाकर की ये 10 फिल्‍में
आर पार (1954)
जॉनी वाकर की इस फिल्म को देखकर आप जरूर उनकी एक्टिंग के कायल हो जाएंगे। इस फिल्म में उन्होंने कॉमेडी और स्मार्टनेस का एक बहुत ही बेजोड़ संयोग दिखाया था।
अगर देख सके तो देख लें जॉनी वाकर की ये 10 फिल्‍में
अंजान (1956)
इस फिल्म की कहानी बहुत शानदार नहीं है लेकिन जॉनी वाकर का किरदार देखने लायक है।
अगर देख सके तो देख लें जॉनी वाकर की ये 10 फिल्‍में
आनंद (1970)
इस फिल्म में वाकर का रोल बहुत ज्यादा नहीं था लेकिन जितनी भी देर वो स्क्रिन पर आए थे उन्होंने बेमिसाल एक्टिंग की थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk