विकट को लेकर मार्टिन क्रो के साथ बहस के दौरान
मार्टिन क्रो के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने विकेट की फितरत को लेकर कहा था कि विकेट पत्नी की तरह होती है। पता ही नहीं होता की कब किस तरफ रुख कर ले।

गांगुली के कैच पर
एक मैच के दौरान गांगुली ने एक बहुत ही ऐतिहासिक कैच लिया था। बॉल आसमान में काफी ऊपर तक गई थी जिसके बाद गांगुली ने कैच पकड़ा था। इस पर सिद्दु ने कमेंट्री करते हुए कहा था कि ये बॉल आसमान में इतनी ऊंची गई थी कि वो एयर हॉस्टेस तक को अपने साथ नीचे ले आती।
नवजोत सिंह सिद्धू के ये 10 बयान किसी चौके-छक्‍के से कम नहीं हैं
एक मैच में जिसमे भारत का प्रदर्शन खराब था
एक मैच में भारत बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहीं थी। इस पर सिद्दु ने कहा था कि भारतीय टीम इस वक्त उस अपंग कोबरा के तरह है जिसके जहरीले दांत हटा दिए गए हैं।

क्रिकेट के आंकड़ो पर
इस पर कमेंट करते हुए सिद्दु ने कहा था कि आंकड़े मिनीस्कर्ट की तरह हैं। ये चीजे जितना ज्यादा छुपाते हैं उससे कई ज्यादा दिखाते हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू के ये 10 बयान किसी चौके-छक्‍के से कम नहीं हैं
थर्ड एम्पाइअर पर किया कमेंट
सिद्दू की ये बात सुनकर सब हैरान थे। उन्होंने थर्ड अंपायर पर कमेंट करते हुए कहा था कि थर्ड अंपायर नैपीस (लंगोट) की तरह एक ही कारण के लिए बार-बार चेंज होने चाहिए।

कैच पर
एक मैच में एक खिलाड़ी के हाथ से कैच छूट गया था। इसको बड़े ही शानदार तरीके से सिद्दू ने बयां किया था। उन्होंने कहा था कि इस खिलाड़ी के हाथ से बॉल ऐसे फिसल गई जैसे पराठें के ऊपर से मक्खन फिसल जाता है।
नवजोत सिंह सिद्धू के ये 10 बयान किसी चौके-छक्‍के से कम नहीं हैं
दीप दास गुप्ता पर टिप्पणी
सिद्दू ने भारतीय क्रिकेटर दीप दास गुप्ता पर बड़ा ही बोल्ड कमेंट कर दिया था। कमेंट्री करते हुए उन्होनें कहा था कि दीप दास गुप्ता ऐसे कंफ्यूज नजर आ रहे हैं जैसे एक टॉपलेस बार में बच्चा नजर आता है।

महिलाओं पर टिप्पणी
सिद्दू ने महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा थी महिलाओं के लिए सबसे रोमांचकारी बात तब होती है जब वो अपने से भी मोटी महिला को देखती है।
नवजोत सिंह सिद्धू के ये 10 बयान किसी चौके-छक्‍के से कम नहीं हैं
मुसीबतों पर
मुसीबतों को बहुत ही अच्डे ढ़ंग से सिद्दू ने बयां किया है। उनका कहना है कि मुसीबतें बच्चों की तरह होती हैं। उसको जितना ज्यादा पालोगे वो उतनी ज्यादा बढ़ेगी।

भारतीय टीम पर
भारतीय क्रिकेट टीम पर टिप्पणी करते हुए सिद्दु ने कहा था कि अगर कोई इंडियन टीम को उनके घर में हराने की कोशिश कर रहा है तो वो एक बैल से दूध पाने की नाकाम कोशिश कर रहा है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk