रेलवे और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसरों की मीटिंग में लिया गया निर्णय

अक्टूबर तक पूरा होगा टर्मिनल निर्माण का काम

ALLAHABAD: कुंभ मेला 2019 में इस बार विदेशी के साथ ही हजारों प्रवासी भारतीय भी पहुंचेंगे। ये 21 से 23 जनवरी तक वाराणसी में आयोजित होने वाले अप्रवासी भारतीय दिवस समारोह में शामिल होंगे। प्रवासी भारतीयों के लिए रेलवे 10 एनआरआई स्पेशल ट्रेन चलाएगा। गुरुवार को कुंभ मेला की तैयारी को लेकर एनसीआर हेड क्वार्टर में आयोजित मीटिंग में यह निर्णय लिया गया।

अधिकारियों के बेहतर समन्वय पर जोर

जीएम एनसीआर एमसी चौहान और कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल की अध्यक्षता में अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में कुंभ मेला की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। मीटिंग में कुंभ के दौरान रेलवे और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स के बीच कुंभ में बेहतर समन्वय पर जोर दिया गया। जनवरी 2019 में वाराणसी में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले एनआरआई के लिए वाराणसी से इलाहाबाद और इलाहाबाद से दिल्ली तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया। 2013 कुंभ के दौरान इलाहाबाद जंक्शन पर भगदड़ से तीन दर्जन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। ऐसी घटना दोबारा न हो, इस बारे में भी चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि तीनों जोन, उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे अपना ट्रैफिक प्लान प्रशासन के साथ साझा करेगा। जीएम एनसीआर ने कहा कि कुंभ को लेकर रेलवे में चल रहे सभी कार्य अक्टूबर 2018 तक पूरे कर लिए जाएंगे। मीटिंग में जंक्शन के सिटी साइड, सुबेदारगंज, छिवकी, नैनी, प्रयाग, रामबाग, दारागंज व झूंसी रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर्स के लिए बस स्टॉप बनाने का निर्णय लिया गया।