- टीम लेकर दौड़े सीएमओ, अस्पताल भिजवाए दर्जनों मरीज

फीरोजाबाद: शिकोहाबाद के दिखतौली गांव में जानलेवा बुखार ने पूरी तरह पैर पसार लिए हैं। दर्जनों ग्रामीण इसकी चपेट में हैं। रविवार की रात एक किशोर की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। गई। सोमवार सुबह ही सीएमओ के नेतृत्व में एक टीम यहां पहुंची और करीब 50 मरीजों को उपचार के लिए शिकोहाबाद एवं फीरोजाबाद के सरकारी अस्पतालों में भेजा गया।

शिकोहाबाद से एक किमी दूर गांव दिखतौली में चार दिन से फैला बुखार कई लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। तीन दिन पूर्व 38 वर्षीय दयाल सिंह पुत्र जिलेदार सिंह की मौत हो गई। ग्रामीणों की मानें तो बुखार से पीडि़त होने के बाद उन्हें खून की उल्टी हुई तथा दयाल सिंह ने दम तोड़ दिया। इसके बाद भी ग्रामीणों ने बुखार को गंभीरता से नहीं लिया। रविवार रात में बुखार से पीडि़त 14 वर्षीय किशोर जमील पुत्र जान मोहम्मद की नाक से खून निकलने के बाद में मौत हुई तो गांव में दहशत फैल गई। बुखार से पीडि़त ग्रामीणों ने जानलेवा बुखार फैलने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। इस पर खबर सोमवार सुबह मुख्य चिकित्साधिकारी डा.विनय माथुर चिकित्सकों की टीम के साथ में गांव में पहुंचे। गांव में घर-घर में चारपाई बिछी देख कर स्वास्थ्य अफसरों ने तत्काल तीन एंबुलेंस मंगाकर मरीजों को फीरोजाबाद एवं शिकोहाबाद के सरकारी अस्पतालों में भेजना शुरू कर दिया। करीब दस मरीज शिकोहाबाद संयुक्त चिकित्सालय भेजे गए हैं तथा तीन दर्जन से ज्यादा मरीजों को फीरोजाबाद जिला अस्पताल भेजा गया है। जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने पर अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। इमरजेंसी में एक-एक बैड पर दो-दो मरीजों को लेटा कर उपचार करना पड़ा। सीएमओ डा.माथुर ने बुखार से एक किशोर की मौत को स्वीकारते हुए कहा है सोमवार सुबह बुखार फैलने की खबर मिली थी, गांव में डॉक्टर कैंप कर रहे हैं। मरीजों की जांच कराई जा रही है ताकि बुखार की जानकारी हो सके। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चला पाएगा कि यह कौन सा बुखार है।