इस दिन दोपहर बाद मिलता है सस्‍ता हवाई टिकट,जानें हवाई यात्रा से जुड़ी दस राज की बातें
1. सस्ती टिकट मिलने का निश्चित समय :

फ्लाइट की टिकट बुकिंग कराते समय हर कोई सोचता है कि उसे सस्ते रेट में टिकट उपलब्ध हो जाए। ऐसे में यदि आप एक हफ्ते पहले मंगलवार दोपहर बाद टिकट बुक कराएंगे थे तो काफी सस्ती मिल सकती है।

इस दिन दोपहर बाद मिलता है सस्‍ता हवाई टिकट,जानें हवाई यात्रा से जुड़ी दस राज की बातें
2. यात्रा से पहले कर लें एंटरटेनमेंट :
कई एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स के लिए एंटरटेनमेंट की पूरी व्यवस्था होती है। नई दिल्ली हो या सिंगापुर सभी मशहूर एयरपोर्ट्स पर फिल्म देखने से लेकर मसाज पार्लर तक सभी सुविधाएं मौजूद रहती हैं। यदि आप की फ्लाइट में कुछ घंटो की देरी है तो यहां जाकर टाइम पास कर सकते हैं।

इस दिन दोपहर बाद मिलता है सस्‍ता हवाई टिकट,जानें हवाई यात्रा से जुड़ी दस राज की बातें
3. फ्लाइट आपके लिए सेफ है कि नहीं :

आप जिस हवाई जहाज पर यात्रा करने जा रहे हैं वह आपके लिए सुरक्षित है कि नहीं। इसे जानना भी अब आसान है। Am I Going Down नाम का एप डाउनलोड कर आप उसमें अपनी क्वेरी कर सकते हैं। इस एप की मदद से आप सबसे सुरक्षित फ्लाइट की जानकारी ले सकते हैं।

इस दिन दोपहर बाद मिलता है सस्‍ता हवाई टिकट,जानें हवाई यात्रा से जुड़ी दस राज की बातें
4. सामान छूट गया तो 90 दिन के अंदर वापस लें :

बस स्टॉप हो या रेलवे स्टेशन, या फिर एयरपोर्ट हर जगह इतनी भागमभाग है कि पैसेंजर्स कभी-कभार अपना सामना भूल जाते हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो एयरपोर्ट पर अक्सर लोग अपने गहने, कीमती सामना, घड़ियां या और बैग आदि भूल जाते हैं। ऐसे में आपके पास 90 दिन का समय होता है अपना सामान वापस ले लें। बाद में एयरपोर्ट अर्थारिटी इसे दान कर देती है या बेच देती है।

इस दिन दोपहर बाद मिलता है सस्‍ता हवाई टिकट,जानें हवाई यात्रा से जुड़ी दस राज की बातें
5. पीछे बैठिए तो रहेंगे सेफ :

किसी भी एयरलाइंस में तीन तरह की सीटें होती हैं। पहली इकोनॉमी, फिर बिजनेस और सबसे ऊपर फर्स्ट क्लॉस...आमतौर पर लोग बिजनेस या फर्स्ट क्लॉस सीट बुक कराते हैं ताकि बेहतर यात्रा का अनुभव कर सकें। लेकिन क्या आपको पता है प्लेन क्रैश के दौरान सबसे सुरक्षित सीट इकोनॉमी की होती है क्योंकि यह सबसे पीछे होत है।

इस दिन दोपहर बाद मिलता है सस्‍ता हवाई टिकट,जानें हवाई यात्रा से जुड़ी दस राज की बातें
6. हेडफोन मिलते हैं पुराने :
फ्लाइट में आपको गाने सुनने के लिए जो हेडफोन दिए जाते हैं, वो भले ही पैकेज्ड होते हैं। लेकिन यह नए नहीं होते । इन्हें पहले भी अन्य पैसेंजर्स यूज कर चुके होते हैं। बाद में इन्हें साफ करके फिर से पैक कर दिया जाता है।

इस दिन दोपहर बाद मिलता है सस्‍ता हवाई टिकट,जानें हवाई यात्रा से जुड़ी दस राज की बातें
7. कभी मत पीना कॉफी :
एक एयरलाइन कर्मचारी ने बताया था कि, फ्लाइट की कॉफी कभी नहीं पीनी चाहिए। बहुत कम होता है कि कॉफी कंटेनर को साफ किया जाता हो। इसीलिए कॉफी का टेस्ट अच्छा नहीं लगता।

इस दिन दोपहर बाद मिलता है सस्‍ता हवाई टिकट,जानें हवाई यात्रा से जुड़ी दस राज की बातें
8. दोनों पायलट खाते हैं अलग-अलग खाना :
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हवाई जहाज उड़ाने वाले दोनों पायलटों को अलग-अलग खाना दिया जाता है। यही नहीं उन्हें सख्त निर्देश होता है कि वे एक-दूसरे का खाना चखेंगे भी नहीं। ऐसा सुरक्षा के मद्देनजर किया जाता है ताकि एक पायलट के खाने में कुछ गड़बड़ हुई तो दूसरा फ्लाइट को संभाल सके।

इस दिन दोपहर बाद मिलता है सस्‍ता हवाई टिकट,जानें हवाई यात्रा से जुड़ी दस राज की बातें
9. टॉयलेट का गेट दोनों तरफ से खुलता है :
हवाई जहाज में टॉयलेट का गेट दोनों तरफ से खुलता है। यानी कि अगर आप अंदर वॉशरूम गए हैं और लॉक कर लिया तो क्रू मेंबर्स इसे बाहर से खोल सकता है। यह भी सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है।

इस दिन दोपहर बाद मिलता है सस्‍ता हवाई टिकट,जानें हवाई यात्रा से जुड़ी दस राज की बातें
10. आपके साथ सफर करती है एक डेड बॉडी :

जी हां हर फ्लाइट में अमूमन एक या दो डेड बॉडी बोर्ड की जाती हैं। और यह कॉमन है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk