RANCHI : रांची के विभिन्न इलाकों में चल रहे शेल्टर होम सीडब्ल्यूसी के नॉ‌र्म्स को फॉलो नहीं करते हैं। ऐसे शेल्टर होम की संख्या 10 है, जबकि बाकी आठ में माइनर खामियां हैं। उपायुक्त के निर्देश पर डीडीसी ने इन शेल्टर होम को सुधार लाने को कहा है। इस संबंध में डीडीसी ने बताया कि मंगलवार को उन शेल्टर होम के प्रतिनिधियों को बुलाया था। इन्हें बुधवार तक सारे डॉक्यूमेंट्स सीडब्ल्यूसी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, नहीं तो उनके विरूद्व कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही है।

दंडाधिकारियों ने सौंपी जांच रिपोर्ट

उपायुक्त महिमापत रे के आदेश पर रांची जिले में संचालित हो रहे शेल्टर होम जांच करने के लिए दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया था। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा डीडीसी को सौंपे गए जांच रिपोर्ट में कहा कि बालगृहों एवं बच्चों के संबंध में बालगृह द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार के गतिविधियों की जांच की। जांच में 18 से 10 शेल्टर होम में पाया गया कि सीडब्ल्यूसी के नॉ‌र्म्स का फॉलो नहीं करते हैं। वहीं, आठ शेल्टर होम में माइनर फॉल्ट है। जो नियम का फॉलो नहीं कर रहे हैं,

इन-इन शेल्टर होम की हुई जांच

स्टेशन रोड के प्रेमाश्रय द जान फाउंडेशन, मिशनरीज ऑफ चैरिटी, ईस्ट जेल रोड, आदित जाति सेवा मंडल, निवारणपुर, बालाश्रयख् आईटीआई कैंपस, इटकी रोड, सहयोग विलेज हाउस, आर्यपुरी, आंचल शिशु आश्रम, बड़ा तालाब, नारी निकेतन अरसंडे, कांके, दीया सेवा संस्था, तेतर टोली रांची, समाधान बरियातू हाउसिंग कॉलोनी, आशा, सुशीला इंकलेव, बरियातू, करूण एनएमओ, बरियातू, महर्षि बाल्मिकी विकलांग एवं अनाथ कल्याण सेवा आश्रम भूसुर, लोक विकास बिंदू, डुमरदगा, मिशनरीज ऑफ चैरिटी न्यू गांधीनगर हिनू, मिशनरीज ऑफ चैरिटी निर्मल साहू भवन, न्यू गांधीनगर हिनू, ईडीआईएसएस, नियर क्रिकेट स्टेडियम, धुर्वा, महिला सामाख्या सोसाइटी ट्रस्ट जगन्नाथपुर, भारतीय किसान संघ, बीजूपाड़ा।