सफल इंटरप्रेन्‍योर याद रखते हैं धीरुभाई अंबानी की कही ये बातें

ऊंची महत्वाकांक्षाएं:

हमारे स्वप्न विशाल होने चाहिए।  हमारी महत्त्वाकांक्षा ऊंची होनी चाहिए। हमारी प्रतिबद्धता गहरी होनी चाहिए और हमारे प्रयत्न बड़े होने चाहिए।  रिलायंस और भारत के लिए यही मेरा सपना है।

सफल इंटरप्रेन्‍योर याद रखते हैं धीरुभाई अंबानी की कही ये बातें

लक्ष्य पाने की कोशिश:

कठिनाइयों में भी अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश करें।  कठिनाइयों को अवसरों में तब्दील करें। असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें। अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी।

सफल इंटरप्रेन्‍योर याद रखते हैं धीरुभाई अंबानी की कही ये बातें

चुने हुए मार्ग पर विश्वास:

यदि आपको अपने चुने हुए मार्ग पर विश्वास है, इस पर चलने का साहस है और मार्ग की हर कठिनाई को जीतने की शक्ति है; तो आपका सफल होना निश्चित है।

सफल इंटरप्रेन्‍योर याद रखते हैं धीरुभाई अंबानी की कही ये बातें

प्रतियोगिता से डर नहीं:

हम दुनिया को साबित कर सकते हैं कि भारत सक्षम राष्ट्र हैं। हम भारतीयों को प्रतियोगिता से डर नहीं लगता । भारत उपलब्धियां प्राप्त करने वालों का राष्ट्र है।

सफल इंटरप्रेन्‍योर याद रखते हैं धीरुभाई अंबानी की कही ये बातें

आपार उर्जा का श्रोत:
युवाओं को एक अच्छा वातावरण दीजिये। उन्हें प्रेरित कीजिये।  उन्हें जो चाहिए वो सहयोग प्रदान कीजिये।  उसमे से हर एक आपार उर्जा का श्रोत है। वो कर दिखायेगा।

सफल इंटरप्रेन्‍योर याद रखते हैं धीरुभाई अंबानी की कही ये बातें

अम्बानियों का अर्थ नहीं:

एक दिन धीरूभाई चला जाएंगा। लेकिन रिलायंस के कर्मचारी और शेयरधारक इसे चलाते रहेंगे।  रिलायंस अब एक विचार है जिसमे अम्बानियों का कोई अर्थ नहीं है।

सफल इंटरप्रेन्‍योर याद रखते हैं धीरुभाई अंबानी की कही ये बातें

विकास की कोई सीमा नहीं:
रिलायंस में विकास की कोई सीमा नहीं है।  मैं हमेशा अपना वीज़न दोहराता रहता हूं। सपने देखकर ही आप उन्हें पूरा कर सकते हैं।

सफल इंटरप्रेन्‍योर याद रखते हैं धीरुभाई अंबानी की कही ये बातें

सफलता आपका पीछा करेगी:

यदि आप दृढ़ संकल्प के साथ और पूर्णता के साथ काम करते हैं, तो सफलता आपका पीछा करेगी।

सफल इंटरप्रेन्‍योर याद रखते हैं धीरुभाई अंबानी की कही ये बातें

सपने पुरे करने होंगे:
यदि आप अपने सपने पूरे नहीं करोंगे तो कोई और आपको अपने सपने पूरे करने के काम में लगाएगा।

सफल इंटरप्रेन्‍योर याद रखते हैं धीरुभाई अंबानी की कही ये बातें

विचारों पर एकाधिकार नहीं:

बड़ा सोचो , जल्दी सोचो , आगे सोचो । विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk