यह हैं वह 10 बातें :-

जेम्‍स बांड मूवी 'spectre' के बारे में 10 बातें जो आप जानना चाहेंगे

1. स्पेक्टर जेम्स बांड सीरिज की 24वीं फिल्म है।

2. अभिनेता डेनियल क्रेग ने चौथी बार जेम्स बांड की भूमिका निभाई है।

जेम्‍स बांड मूवी 'spectre' के बारे में 10 बातें जो आप जानना चाहेंगे

3. बांड गर्ल का किरदार मोनिका बेलुसी ने निभाया है। उनकी उम्र 50 साल है। वह अब तक की सबसे उम्रदराज बांड गर्ल हैं।

जेम्‍स बांड मूवी 'spectre' के बारे में 10 बातें जो आप जानना चाहेंगे

4. इस फिल्म में जेम्स बांड एस्टन मार्टिन डीबी 10 ड्राइव करते नजर आएंगे।  

जेम्‍स बांड मूवी 'spectre' के बारे में 10 बातें जो आप जानना चाहेंगे

5. फिल्म को बनाने पर 245 मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं। यह अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है।

6. इसकी शूटिंग में सात माह का समय लगा। इसे लंदन, मेक्सिको सिटी, रोम व आस्ट्रिया में फिल्माया गया है।

जेम्‍स बांड मूवी 'spectre' के बारे में 10 बातें जो आप जानना चाहेंगे

7. स्पेक्टर का वर्ल्ड प्रीमियर 26 अक्तूबर, 2015 को लंदन में हुआ।

जेम्‍स बांड मूवी 'spectre' के बारे में 10 बातें जो आप जानना चाहेंगे

8. जेम्स बांड नामक काल्पनिक पात्र की रचना उपन्यासकार इयान फ्लेमिंग ने 1953 में की थी।

जेम्‍स बांड मूवी 'spectre' के बारे में 10 बातें जो आप जानना चाहेंगे

9. इस सीरिज की पहली फिल्म डा. नो थी। जिसमें जेम्स बांड स्पेक्टर, द स्पेशल एग्जीक्यूटिव फॉर काउंटर इंटेलीजेंस, टेररिज्म, रिवेंज एंड एक्टॉर्शन के सदस्य डा. नो के नापाक मंसूबों को नाकाम करता है।  

जेम्‍स बांड मूवी 'spectre' के बारे में 10 बातें जो आप जानना चाहेंगे

10. पहली बार जेम्स बांड की भूमिका अभिनेता सीन कॉनेरी ने निभाई थी।

देखें कैसे शूट किया गया जेम्स बॉन्ड की नई फिल्म 'स्पेक्टर' का यह खतरनाक एक्शन

VIDEO : 'स्पेक्टर' के इस सीन में हुआ ऐसा विस्फोट, बन गया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डinextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk