- एसटीएफ ने बैंक रोड से किया गिरफ्तार, दस हजार रुपए का था इनाम

GORAKHPUR: माफिया प्रदीप सिंह गैंग के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने बुधवार शाम को बैंक रोड से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसपर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। एसटीएफ ने उसे जेल भेज दिया। कोतवाली पुलिस ने माफिया प्रदीप सिंह और उसके नौ साथियों के खिलाफ अक्टूबर 2017 में गैंगेस्टर की कार्रवाई की थी। इसमें खजनी के छपिया गांव के ओम प्रकाश यादव का बेटा आनंद यादव भी शामिल था। पुलिस ने प्रदीप सिंह समेत अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन आनंद पकड़ में नहीं आ रहा था। इस पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। बुधवार शाम एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर उसे बैंक रोड से गिरफ्तार कर लिया।

भूमि कब्जाने के लिए की थी फायरिंग

सहजनवा के मल्हीपुर का माफिया प्रदीप सिंह जेल से छूटने के बाद प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहा था। 13 अगस्त की शाम को कोतवाली इलाके में जमीन पर कब्जे की कोशिश में प्रदीप ने जमीन मालिक पर फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश की थी। पीडि़त की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने प्रदीप सिंह और उसके नौ साथियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया। 30 सितंबर की रात मल्हीपुर गांव के मोड़ से पुलिस ने प्रदीप सिंह को प्रतिबंधित 38 बोर की रिवॉल्वर और 13 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की। प्रदीप अभी 15 दिन पहले ही जमानत पर जेल से रिहा हुआ है।