1 . बताते हैं कि जब फिल्म 'रॉकी' से संजय दत्त ने बतौर हीरो बॉलीवुड में कदम रखा, वो समय था 1981 का। फिल्म के रिलीज होने के पहले से ही वो ड्रग्स के आदी हो गए थे। इस आदत ने इनको काफी बुरी तरह से घेर लिया था। उस समय उनकी हालत ये हो गई थी कि एक दिन वो हेरोइन लेकर सो गए। उसके बाद जब उनको भूख लगी, तो वो उठे। उठते ही उन्होंने देखा कि उनके पास में बैठा नौकर रो रहा था। संजय ने जब उससे उसके रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि संजू बाबा आप दो दिन के बाद उठे हैं। इस कदम खराब हो गई थी उनकी हालत।

जानें,संजय दत्‍त से जुड़ी 10 अनजान बातें

2 . अब क्या आपको पता है कि इनको इनकी इस आदत से मुक्ति कैसे मिली, वो भी तब जब सुनते हैं कि हेराइन जैसे नशों की लत लगने के बाद इनसे मुक्ति पाना काफी मुश्किल हो जाता है। सुनिल दत्त, संजय को अमेरिका ले गए। यहां के रेहाब सेंटर में करीब दो साल तक इनका सख्त इलाज चला। दो साल की मेहनत के बाद डॉक्टर्स इनसे इनकी लत को छुड़वा पाए।

3 . यूएसए के रेहाब सेंटर में नशे से मुक्ति पाने के इलाज के दौरान ये दो साल वहां रहे। इस दौरान उनके कॅरियर को काफी चोट पहुंची। संजय के ड्रग एडिक्शन का नतीजा ये हुआ कि उनके हाथों से कई बड़ी फिल्में फिसल गईं। उदाहरण के तौर पर सुभाष घई की फिल्म 'हीरो' के लिए उनकी पहली पसंद संजय दत्त ही थे, लेकिन फिल्म 'विधाता' में काम करते हुए सुभाष घई ने 'हीरो' के लिए जैकी श्रॉफ को ही चुनना बेहतर समझा। इसके अलावा जिस 'लम्हे' फिल्म में अनिल कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई। उस किरदार के लिए पहली पसंद संजय दत्त ही थे।  

4 . संजय दत्त के बारे में ये सुनकर तो आप भी चौंक जाएंगे। जानकारी मिली है कि संजय दत्त और रेखा के बीच भी जबरदस्त अफेयर के चर्चे थे। इनके अफेयर की अफवाह लोगों के बीच जंगल में आग की तरह फैली थी। कुछ अखबारों में तो ये तक प्रकाशित हो गया था कि रेखा और संजय दत्त ने शादी भी कर ली है। वहीं कुछ लोगों का ये कहना भी था कि अमिताभ और रेखा की जोड़ी को तोड़ने के लिए इस तरह की बातों को फैलाया गया था।

5 . रेखा के अलावा और भी कई एक्ट्रेसेस के साथ संजय दत्त का नाम जोड़ा गया। इनमें से एक रहीं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी। बताया गया कि उस समय पत्नी रिचा की मौत से संजू काफी दुखी थे। उस समय वे माधुरी दीक्षित के साथ कुछ फिल्मों में काम भी कर रहे थे। उस समय को लेकर ऐसा बताया जाता है कि काम के दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आने लगे थे। इतना ही नहीं दोनों ने शादी करने का भी फैसला ले लिया था। इसके बाद संजय दत्त पर टाडा लग गई। टाडा लगने के कारण संजय दत्त को जेल हो गई। ऐसे में कदम पीछे करने में ही माधुरी ने अपनी भलाई समझी। इसके बाद दोनों अलग हो गए। वो बात और है कि दोनों ने अपने बीच इस अफेयर की बात को कभी स्वीकार नहीं किया।

जानें,संजय दत्‍त से जुड़ी 10 अनजान बातें

6 . बॉलीवुड में उन दिनों के जबरदस्त एक्टर राजेंद्र कुमार ने अपने बेटे कुमार गौरव के कॅरियर को स्थिरता देने के लिए फिल्म बनाई। फिल्म थी 'नाम'। ये बात है 1986 की। फिल्म में उन्होंने संजय दत्त को भी ले लिया। अब नतीजा ये रहा कि राजेंद्र कुमार की सोच से परिणाम एकदम उलट आया। फिल्म गौरव के बजाए संजय दत्त के लिए टर्निंग प्वाइंट बन गई। इतना ही नहीं फिल्म में संजय दत्त की एक्टिंग से अमिताभ बच्चन इतने ज्यादा प्रभावित हो गए कि कुमार गौरव और संजय दोनों को उन्होंने अपने घर पर डिनर पर बुलाया। डिनर के बाद बिग बी ने इन्हें सोने की चेन भी पहनाई।

7 . सलमान खान भी संजय दत्त के बहुत बड़े फैन हुआ करते थे। वैसे उनकी ये दोस्ती अभी भी कायम है, लेकिन वो दौर था जब सलमान ने उन्हें अपनी प्रेरणा बना लिया था। आलम ये था कि सलमान ने संजय दत्त की ही तरह हेयर स्टाइल भी रखवा ली। उनकी जैसी बॉडी पाने के लिए जिम भी शुरू कर दी और उसमें कामयाब भी हो गए। उस समय दोनों ने एकसाथ फिल्म 'साजन' में काम भी किया।

8 . संजय दत्त ने 1987 में रिचा शर्मा से शादी की। 1996 में ब्रेन ट्यूमर के कारण रिचा की मौत हो गई। रिचा से संजय की एक बेटी भी है। इनकी इस बेटी का नाम है त्रिशाला। इनका जन्म 1988 में हुआ था। रिचा के जाने के बाद संजय अपनी बेटी का कस्टडी केस हार गए। उस समय से त्रिशाला अब फिलहाल अपने नाना-नानी के साथ USA में रहती है।   

9 . रिचा के बाद संजय ने 1998 में दूसरी शादी मॉडल रिया पिल्लई से की। इसके बाद 2005 में रिया का इनका तलाक भी हो गया। रिया से तलाक होने के बाद संजू बाबा ने 21 अक्टूबर 2010 में मान्यता से शादी की। बता दें कि इन्होंने दो साल की डेटिंग के बाद आपस में शादी करने का फैसला लिया। अब संजय  जुड़वा बच्चों के पिता हैं। एक बेटा शहरान और एक बेटी इकारा।

10 . संजय दत्त को 1993, अप्रैल में टाडा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आतंकवादी बातचीत और 9mm पिस्टल के अवैध कब्जे व एक एके 56 राइफल को रखने को जुर्म में इनको गिरफ्तार किया गया। ये बात है उस समय की, जिस समय मुंबई में सीरियल बम धमाकों वाला कांड हुआ था। इस जुर्म में लंबा समय जेल में बिताने के बाद संजय अप्रैल 1995 में बेल पर छूटकर जेल से बाहर आए। जुलाई 2007 में उन्हें फिर से छह साल के लिए जेल हो गई। इस बार धामकों को लेकर इन्हें हथियारों को अपने घर में रखने के जुर्म में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सजा हुई।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk