सोमवार तक फिल्म का कलेक्शन

दरअसल, 25 जनवरी को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' ने सोमवार तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। मशहूर ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट कर बताया है कि यह फिल्म पहले वीकेंड यानी रविवार के बाद सोमवार को 19 करोड़ रुपये की कमाई की है। गौरतलब है कि इस फिल्म ने पहले दिन यानी गुरुवार को 19 करोड़, शुक्रवार को 32 करोड़ और शनिवार को 27 करोड़ और रविवार को 29 करोड़ रुपये कमाए हैं।

पेड स्क्रीनिंग में अच्छी कमाई

इसके अलावा बता दें कि फिल्म रिलीज होने के एक दिन पहले यानी 24 जनवरी को इस फिल्म की पेड स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें करीब 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था। इस कमाई को मिलकार फिल्म अब तक यानी पांच दिनों में 130 करोड़ रुपये भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है। इस अलावा अगर ओवरसीज की बात करे तो इस फिल्म ने अब तक विदेशों में 76.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि विशेषज्ञ जिस तरह से कमाई के आकड़े को जोड़ते हैं उस हिसाब से यह फिल्म अब तक कमाई क मामलों में 200 करोड़ के आकड़े को भी पार चुकी है।

फिल्म से जुड़ी बात

रानी पद्मिनी के जीवन पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आते हैं। इसके अलावा बता दें कि शाहिद कपूर संजय लीला भंसाली के साथ पहली बार किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। लंबे समय से विवादों में घिरी इस फिल्म ने महज पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई कर लोगों को हैरान कर दिया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk