अर्थव्यस्था लौटी पटरी पर
एनडीए सरकार ने पहले 100 दिनों में ऐसे कदम उठाये हैं जिससे देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आती लग रही है. एक एजेंसी द्वारा किये गये सर्वे में यह बात सामने आयी है कि देश को इस समय ऐसे ही पीएम की जरूरत है. देश में हर तीन में से 2 भारतीय नरेंद्र मोदी सरकार के 100 दिन के कामकाज से संतुष्ट हैं. सर्वे में 66 परसेंट लोगों ने मोदी सरकार के कामकाज को संतोषजनक बताया. इसके अलावा आधे से ज्यादा देश यानी 54 परसेंट लोग मानते हैं कि भ्रष्टाचार रोकने के लिये नरेंद्र मोदी सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं. हालांकि सिर्फ 24 परसेंट लोग ऐसे हैं जो ऐसा नहीं मानते हैं.

मोदी का तरीका प्रभावपूर्ण

लोस चुनाव में प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने विकास का नारा दिया था और सरकार इस नारे को वास्तविकता में बदलती दिखती है. क्या सरकार के पहले 100 दिन में देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ चुकी है? ये सवाल पूछने पर 41 परसेंट लोगों की राय हां में है. इसके अलावा 25 परसेंट लोग ऐसे हैं, जो इस मुद्दे पर खुलकर तो राय नहीं रखते लेकिन इस सवाल से सहमत नजर आते हैं. पीएम मोदी के तौर-तरीकों को 41 परसेंट लोग प्रभावी, तेज और उद्देश्यपूर्ण माते हैं, सिर्फ 8 परसेंट लोग ऐसे हैं जो इससे सहमत नहीं हैं.

पाकिस्तान पर सख्ती, मोदी का बड़ा फैसला

इस सर्वे में जब विदेश नीति पर लोगों कर राय मांगी गयी तो, 69 परसेंट लोगों ने मोदी सरकार की विदेश नीति को बहुत बढि़या माना. इसके अलावा पाकिस्तान के साथ सख्ती को लोगों ने एक सही कदम माना है. ये पूछने पर कि क्या पाकिस्तान से बातचीत बंद करने का फैसला सही था, तो 54 परसेंट लोगों ने इसका समर्थन किया. राज्य और केंद्र के रिश्ते हमेशा चर्चा और विवाद का विषय रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार ने इस मुद्दे पर पहल करते हुये सभी मुख्यमंत्रियों के साथ टीम इंडिया बनाने की बात कही है. मोदी की इस पहल को 54 परसेंट लोग सही मानते हैं, महज 15 परसेंट ऐसे हैं जिनकी नजर में यह सिर्फ एक हवाई नारा है. इसके अलावा सर्वे में जब यह पूछा गया कि मोदी सरकार ने पहले 100 दिनों में मंहगाई को लेकर क्या किया; इस पर 69 परसेंट लोगों की राय थी कि मोदी सरकार के पहले 100 दिन में मंहगाई पर नियंत्रण हुआ या फिर बेहतर हुआ है. इसमें सिर्फ 27 परसेंट लोगों का मानना है कि मंहगाई पर नियंत्रण नहीं हो सका है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk