-सीपीसीबी ने डीएम को भेजी क्लोजर रिपोर्ट, जिसमें शहर की 157 इंडस्ट्री को बंद करने के दिए आदेश

kanpur@inext.co.in

KANPUR : शहर की इंडस्ट्रीज पर सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने अपना सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। बेतहाशा पॉल्यूशन और मानक के विपरित कार्य कर रही है क्भ्7 इंडस्ट्री पर क्लोजर रिपोर्ट लगा दी है, जिसके बाद इन्हें बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सीपीसीबी के चेयरमैन एसपी सिंह परिहार ने आदेश जारी करते हुए डीएम को निर्देशित किया है कि इन फैक्ट्री और टेनरीज को बंद किया जाए।

भ्7 टेक्सटाइल इंडस्ट्री का भी नाम

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी की गई लिस्ट में क्00 टेनरी के अलावा भ्7 टेक्सटाइल फैक्ट्रीज को भी शामिल किया गया है। इसमें भ् कैमिकल फैक्ट्री और ख् फूड एंड डेयरी प्रोडक्ट की फैक्ट्री शामिल हैं। इसमें रूमा, पनकी और जाजमऊ की कई बड़ी इंडस्ट्रीज को शामिल किया गया है, जिनको अब बंद कर दिया जाएगा।

----------------

इंडस्ट्रीज को बंद करने के आदेश

-टेनरी क्00

-टेक्सटाइल भ्7

-कैमिकल एंड अदर्स भ्

-फूड एंड डेयरी ख्

-----------------------

सीपीसीबी के चेयरमैन के द्वारा मेल पर यह सूचना दी गई है। प्राप्त लिस्ट के आधार पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी, जिसके बाद इनको बंद कराया जाएगा।

-सुरेंद्र सिंह, डीएम, कानपुर नगर।

----------

इस कार्यवाही के बारे में मुझे अभी कोई सूचना नहीं मिली है। लिस्ट देखने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा।

-कुलदीप मिश्रा, अधिकारी, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, कानपुर।