100वें साल में बनाया रिकॉर्ड

जापान में रहने वाली मिईको नागोका ने अपने बुढ़ापे को चुनौती देते हुए 100 साल की उम्र में गिनीज बुक रिकॉर्ड पर कब्जा किया है. नागोका ने 1500 मीटर की तैरीकी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता को जीतकर नागोका दुनिया में पहली ऐसी महिला बनी हैं जिन्होंने 100 साल की उम्र में यह कीर्तिमान स्थापित किया है. 1500 मीटर तक दोड़ने में नागोका को सिर्फ एक घंटा 16 मिनट का टाइम लगा. उन्होंने 100-104 उम्र कैटेगरी में भाग लिया था.

105 तक तैरने की इच्छा

जापानी महिला मिईको नागोका ने कहा कि वह चाहती हैं कि 105 वर्ष की होने तक तैरती रहूं. पिछले साल उन्होंने 'आई एम 100 ईयर्स ओल्ड एंड वर्ल्ड बेस्ट एक्टिव स्विमर' नामक किताब लिखी है. इससे पहले नागोका ने पिछले साल भी ओलंपिक साइज पूल में

1500 मीटर तक तैराकी की थी.

80 साल पर शुरु की स्विमिंग

नागोका ने 80 साल की होने पर ही स्विमिंग शुरु की थी. इसके बाद उन्होंने अब तक स्विमिंग जारी रखी. इस समय जापान में 100 साल के वृद्ध नागरिकों की संख्या 59 हजार के पार पहुंच रही है. इस हिसाब से एक लाख में से प्रति 46 लोग 100 साल की उम्र क्रॉस कर चुके हैं.

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk