-चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस किया रवाना

-इलाहाबाद, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर को मिले 60 एम्बुलेंस

ALLAHABAD: क्08 यानी समाजवादी स्वास्थ्य सेवा एम्बुलेंस की सक्सेस के बाद अब क्0ख् यानी राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा भी आ गई। बुधवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अहमद हसन ने हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस रवाना करने के साथ ही इलाहाबाद रीजन के हेल्थ डिपार्टमेंट को सौंप दिया। क्0ख् आने से जहां क्08 का लोड कम होगा, वहीं प्रेगनेंट महिलाओं और बीमार बच्चों को हॉस्पिटल तक पहुंचाने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा।

मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने पुलिस लाइन मैदान में हरी झंडी दिखाकर क्0ख् सेवा एम्बुलेंस को रवाना किया। प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर के साथ ही इलाहाबाद के सीएचसी, और पीएचसी के लिए एम्बुलेंसों को भेजा गया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि समाजवादी स्वास्थ्य सेवा क्08 की सफलता के बाद अब क्0ख् का भी पब्लिक को भरपूर लाभ मिलेगा। विशेष कर गर्भवती महिलाएं क्0ख् का लाभ उठा सकेंगी। उनके परिजनों को हास्पिटल जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। एक कॉल पर एम्बुलेंस घर तक पहुंचेगा और गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को नजदीक के हास्पीटल तक पहुंचाएगा।