इंजीनियर बनने का सपना देखने वालों के लिए आज का दिन सुपरसंडे था. इस दिन देशभर से लगभग 11 लाख स्टूडेंट्स ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम(मेन) दिया. ये एग्जाम देशभर के 112 शहरों में कराए गए.

यह एग्जाम सेंट्रल बोर्ड फार सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) ने कंडक्ट कराया. इस एग्जाम से बीटेक, बीई और बीटेक इन आर्किटेक में एडमिशन हासिल होगा. 2013 में इस एग्जाम के लिए लगभग 14 लाख स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरे थे. संडे को इसका ऑफ मोड एग्जाम हुआ.

ऑनलाइन मोड में भी होगा एग्जाम

संडे को उन स्टूडेंट्स का एग्जाम हुआ जिन्होंने ऑफ मोड में एग्जाम दिया. बचे हुए लगभग 1.74 लाख स्टूडेंट्स का एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा. ये एग्जाम 8 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच होगा.

1.5 लाख को मिलेगा मौका

इस एग्जाम में से 1.5 लाख स्टूडेंट्स को जेईई(एडवांस) एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा. इस एग्जाम में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को आईआईटी, एनआईटी और दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के अलावा सेंटर गवर्नमेंट से फंड हासिल करने वाले टेक्िनकल इंस्टीट्यूशन में एडमिशन मिलेगा.

National News inextlive from India News Desk