PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सोमवार को 30वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 1100 कैंडिडेट ने मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। मेधा सूची सामान्य अध्ययन एवं विधि विषय में प्राप्त अंकों के कुल योग और आरक्षण के आधार पर तैयार की गई है। रिजल्ट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। जून में फाइनल रिजल्ट का प्रकाशन होना है। प्रारंभिक परीक्षा 27 व 28 नवंबर को 40 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें 17,610 कैंडिडेट शामिल हुए थे।

जनरल में 980 क्वालिफाई

सफल घोषित कैंडिडेट में

अनारक्षित कोटि के 980, अनुसूचित जाति के नौ, अनुसूचित जनजाति के एक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 25, पिछड़ा वर्ग के 78 तथा दिव्यांग श्रेणी में सात कैंडिडेट को प्रारंभिक परीक्षा में सफलता मिली है। कैंडिडेट के अंक पत्र शीघ्र आयोग की वेबसाइट पर मा‌र्क्सशीट कॉलम में अपलोड कर दिए जाएंगे। सामान्य अध्ययन व विधि विषयों की फाइनल आंसर-की अपलोड कर दी गई है।

रिजल्ट 248 अंक पर जारी

न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन से एक-एक अंक के 100 तथा विधि विषय में 150 प्रश्न पूछे गए थे। सामान्य अध्ययन के दो प्रश्नों के विकल्प पर संशय की स्थिति में उसे रद कर दिया गया। रिजल्ट 248 अंक पर जारी किया गया है। रद प्रश्न सेट 'ए' में 25 व 66 नंबर, 'बी' में 55 व 96, 'सी' में 16 व 75 तथा 'डी' में 31 व 90 नंबर हैं।

60-62वीं का रिजल्ट 15 को

बीपीएससी 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के पीटी का रिजल्ट इसी माह अंतिम सप्ताह में जारी करेगा। जनवरी तृतीय सप्ताह में सहायक अभियंता (असैनिक व यांत्रिक) की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने की संभावना है। 60-62वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 15 जनवरी तक प्रकाशित कर दिया जाएगा।