वांडरर्स पर खेला गया था वो वंडर मैच

जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर 12 मार्च 2006 को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पंटर यानी पोटिंग ने यह डिसीजन मानो तैश में आकर लिया हो, क्योंकि कंगारु बल्लेबाज तब बैटिंग करने आए तो मानो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। रही सही कसर पोंटिंग ने पूरी कर दी। 105 गेंदों में 164 रन ठोक दिए और छक्के मारे कुल 9। ऑस्ट्रेलिया टीम के लगभग सभी बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए और वनडे इतिहास में पहली बार किसी टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा। कंगारुओं ने इस पारी में 434 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। सभी को लगा कि ऑस्ट्रेलिया टीम यह मैच आसानी से जीत जाएगी, मगर पिच्चर अभी बाकी थी मेरे दोस्त।

आज ही के दिन वनडे में सिर्फ चौके-छक्‍के से बने थे 500 रन

वनडे में पहली बार 400 रन बने थे

वनडे इतिहास का सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने आई साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 3 रन पर प्रोटीज का 1 विकेट गिर चुका था। अब मैदान पर थे कप्तान ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स। स्मिथ तो अपनी नैचरल पारी खेल रहे थे, मगर गिब्स पर मानो भूत सवार था। कोई भी गेंदबाज हो, गिब्स ने किसी को भी नहीं बख्शा। उस दिन तो चौको-छक्कों की बरसात हो गई। गिब्स ने ठान लिया था कि, या तो आर या पार, मगर किस्मत उनके साथ थी कोई भी शॉट मिस टाइम नहीं हुआ। सभी गेंदे बाउंड्री लाइन के पार गिर रहीं थीं। कंगारु टीम भी नहीं समझ पा रही थी कि आखिर गिब्स को हुआ क्या है। उन्होंने इस मैच 111 गेंदों में 175 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसमें 21 चौके और 7 छक्के शामिल थे। अफ्रीकी टीम को जिस ठोस शुरुआत की जरूरत थी, गिब्स वह काम कर चुके थे। 31 ओवर में उनके आउट होने के बाद निचले क्रम के साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने टीम की नैय्या पार लगा दी। द.अफ्रीका यह मैच 1 विकेट से जीत चुका था।

नशे की हालत में बैटिंग करने आया था ये क्रिकेटर और 175 रन ठोंककर चला गया

आज ही के दिन वनडे में सिर्फ चौके-छक्‍के से बने थे 500 रन

यह सबकुछ नशे में हुआ था

मैच के बाद हर कोई गिब्स की उस पारी की चर्चा कर रहा था। हैरानी तो तब हुई जब यह पता चला कि गिब्स मैच वाले दिन नार्मल नहीं थे। मतबल कि वो नशे में थे। गिब्स ने अपनी ऑटोबॉयोग्राफी 'टू द प्वॉइंट : द नो होल्ड्स-बार्ड ऑटोबॉयोग्राफी' में इस बात का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा कि उस मैच से ठीक एक रात पहले उन्होंने जमकर शराब पी थी। नशा इतना चढ़ा कि मैच वाले दिन भी वह हैंगओवर में थे। यही वजह है कि उन्होंने इतने रन बना दिए।

आज ही के दिन वनडे में सिर्फ चौके-छक्‍के से बने थे 500 रन

Cricket News inextlive from Cricket News Desk