LAKHISARAI/PATNA: लखीसराय जिले के बड़हिया स्थित

जवाहर नवोदय विद्यालय की लापरवाही से 125 स्टूडेंट्स बीमार पड़ गए। हुआ यूं कि गुरुवार रात खाना खाने के बाद 125 स्टूडेंटस और आधा दर्जन शिक्षक बीमार पड़ गए। डॉक्टरों ने इसका कारण फूड प्वॉइज¨नग बताया है।

पेट दर्द , उल्टी की शिकायत

रात में खाना खाने के बाद करीब 12 बजे से कई बच्चों के पेट में दर्द, उल्टी एवं बुखार के साथ पूरे बदन तथा सिर में तेज दर्द होने की शिकायत होने लगी। कुछ बच्चे काफी देर तक इसे बर्दाश्त करते रहे लेकिन बाद में स्थिति बिगड़ने लगी तो उन्होंने इसकी सूचना प्राचार्य को दी। इसके बाद छात्रों को इलाज के लिए बड़हिया स्थित रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां 10 बीमार छात्र-छात्राओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सांसद वीणा देवी, जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी, एसपी कार्तिकेय के। शर्मा सहित अन्य अधिकारी रेफरल अस्पताल पहुंचे और बीमार बच्चों की स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जांच का आदेश देते हुए प्राचार्य डॉ। सचित कुमार को तीन दिनों तक विद्यालय बंद राने का निर्देश दिया है। बड़हिया स्थित नवोदय विद्यालय में लगाग 250 छात्र पढ़ते हैं। गुरुवार की रात को उन्हें खाने में फ्रायड चावल, चने की दाल एवं मटर-पनीर की सजी दी गई थी।